28 December 2023
राहुल बोलें देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति आधारित गणना कराने की बात कही है। उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आई तो जाति आधारित गणना कराएगी। राहुल ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। बीजेपी के उलट, कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता भी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर सवाल उठा सकता है, और उनसे असहमत हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि कुलपतियों की नियुक्ति, योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि, इसलिए की जाती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से होते हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने ‘हैं तैयार हम’ के नारे के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। राहुल ने कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उनहोनें दावा किया कि देश में बेरोजगारी पिछले 40 वर्ष में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
