05 January 2024
दिल्ली में 16 जनवरी से खुल सकती है ‘मोदी गैलरी’
अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की तमाम उपलब्धियां जनता आसानी से जान सकेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से जल्द ही ‘मोदी गैलरी’ खोलें जाने की तैयारियां की जा रही है। खबर है कि 16 जनवरी को इसे जनता के लिए खोला जा सकता है। जिसमें पीएम मोदी के कार्यकाल की सभी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
पीएमएमएल की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होनें बताया कि इस नयी गैलरी का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। मिश्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग 16 या 17 जनवरी से गैलरी में आना शुरू कर सकते हैं।
इस गैलरी में प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से लेकर 2022 के आखिर तक की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के भूतल पर स्थित गैलरी का उद्घाटन, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
