Home Top News सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला डेलिगेशन पहुंचा साउथ अफ्रीका, भारत की लड़ाई का किया समर्थन

सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला डेलिगेशन पहुंचा साउथ अफ्रीका, भारत की लड़ाई का किया समर्थन

by Sachin Kumar
0 comment
All-Party Indian Delegation South Africa Reach

All-Party Indian Delegation : सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सांसदों से मुलाकात की और आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता के साथ वैश्विक खतरे के खिलाफ नए नजरिए को सामने रखा.

All-Party Indian Delegation : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने केपटाउन दक्षिणी अफ्रीकी नेताओं के साथ मुलाकात की है. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता को दोहराया है. दक्षिणी अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस (Democratic Alliance) ने भारत के संकल्प का समर्थन किया है. बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद से निपटने के लिए भारत का पक्ष रखने के लिए 27-29 मई तक दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर पहुंचने के बाद डेलिगेशन ने दक्षिण अफ्रीकी वार्ताकारों के साथ कई स्तर पर बैठक की है.

पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाई

सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सांसदों से मुलाकात की और आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता के साथ वैश्विक खतरे के खिलाफ नए सामान्य दृष्टिकोण को रेखांकित किया है. प्रतिनिधिमंडल ने डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता और दक्षिणी के कृषि मंत्री जॉन स्टीनहुइसन और डेमोक्रेटिक अलायंस (DA) के अन्य सदस्यों क साथ चर्चा की. प्रिटोरिया में भारतीय दूतावास के एक बयान गुरुवार को कहा गया है कि डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता और दक्षिणी अफ्रीका के कृषि मंत्री जॉन स्टीनहुइसन के साथ अन्य सदस्यों के साथ गहन चर्चा की है. प्रिटोरिया में भारतीय दूतावास के एक बयान में गुरुवार को कहा गया है कि डेमोक्रेटिक अलायंस में पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की और सीमा पार आतंकवाद से लड़ने के भारत के संकल्प का समर्थन किया.

आतंकवाद विरोधी रुख से अवगत कराया

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणी अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति पद के उप मंत्री केनेथ मोरोलोंग (Kenneth Morolong) से भी मुलाकात की और भारत के आतंकवाद विरोधी रुख से अवगत कराया है. अपने बयान में उप मंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले पर ध्यान दिया है और इसको दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति के ध्यान में जरूर लाया जाएगा. मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जोहान्सबर्ग में 350 से अधिक प्रवासियों से मुलाकात की और कुछ स्थानीय भारतीय को भी संबोधित किया. यहां पर भारतीय डेलीगेशन ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक बताया. इसके साथ ही डेलिगेशन ने एक कार्यक्रम में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय नागरिकों और स्थानीय समुदाय से वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ भारत के बेबाक लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें- ‘Operation Sindoor ने दिया आंतकियों को करारा जवाब’, PAK को दी PM मोदी ने चेतावनी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?