Home Religious अगर आपके घर भी आने वाला है नन्हा मेहमान तो श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरित ये नाम रख सकते हैं आप

अगर आपके घर भी आने वाला है नन्हा मेहमान तो श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरित ये नाम रख सकते हैं आप

by Jiya Kaushik
0 comment
Baby Name inspired by Geeta: यदि आप अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं जिसमें आध्यात्मिकता, गहराई और प्रेरणा हो, तो श्रीमद्भगवद्गीता से लिए गए ये नाम बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसे नाम बच्चों को न केवल एक सुंदर पहचान देंगे, बल्कि जीवन भर उन्हें अच्छे मूल्यों की ओर प्रेरित भी करेंगे.

Baby Name inspired by Geeta: यदि आप अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं जिसमें आध्यात्मिकता, गहराई और प्रेरणा हो, तो श्रीमद्भगवद्गीता से लिए गए ये नाम बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसे नाम बच्चों को न केवल एक सुंदर पहचान देंगे, बल्कि जीवन भर उन्हें अच्छे मूल्यों की ओर प्रेरित भी करेंगे.

Baby Name inspired by Geeta: हिन्दू संस्कृति में बच्चे के जन्म के बाद एक बहुत हि खास परंपरा होती है. ये सिर्फ एक फॉर्मलिटी नहीं, बल्कि बच्चे का आने वाला पूरा जीवन तय करता है. बच्चे का नाम केवल पहचान नहीं होता, वह उनके जीवन का आधार भी बनता है. माना जाता है कि नाम का असर व्यक्ति के स्वभाव, सोच और व्यवहार पर पड़ता है. इसलिए माता-पिता बच्चे के लिए ऐसा नाम चुनना चाहते हैं जो न सिर्फ अच्छा सुनाई दे, बल्कि उसमें गहरा मतलब भी छुपा हो.

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई यूनिक, पॉजिटिव और स्पिरिचुअल नाम ढूंढ रहे हैं, तो भगवद्गीता से प्रेरित ये नाम एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं. गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो जीवन के हर पहलू को सरलता से समझाता है और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. इसमें बताए गए मूल्य और विचार बच्चों को जीवन में संतुलन और शांति सिखा सकते हैं. ऐसे में गीता से जुड़े नाम भी एक स्पिरिचुअल पहचान बन सकते हैं.

Cute Babies Stock Photos, Images and Backgrounds for Free Download

लड़कों के लिए गीता से प्रेरित नाम:

कृषांश – इसका मतलब है “भगवान श्रीकृष्ण का अंश.” यह नाम बच्चे के भीतर दया, शक्ति और नेतृत्व के गुण विकसित करने की भावना देता है.
सत्यांश – “सत्य का अंश”. यह नाम ईमानदारी और सच्चाई से जुड़ा है.
कृषान – श्रीकृष्ण से प्रेरित एक आधुनिक और आकर्षक नाम.
पार्थ – बता दें, ये अर्जुन का दूसरा नाम है, जो गीता में श्रीकृष्ण के शिष्य और योद्धा हैं.
निवान – इसका अर्थ है “शुद्ध और पवित्र” यह नाम एक शांत और संतुलित स्वभाव की ओर संकेत करता है.

लड़कियों के लिए गीता से जुड़े प्यारे नाम:

धृति – इसका मतलब है “धैर्य और आत्मबल.” गीता में धैर्य को एक बड़ी शक्ति बताया गया है.
योग्यी/योग्या – जो हर काम को समझदारी से कर सके, योग्य हो.
श्लोका – यह नाम गीता और वेदों के श्लोकों से जुड़ा है, जो ज्ञान और सुंदरता का प्रतीक है.
तृषा – इसका अर्थ होता है “इच्छा” या “आकांक्षा.” ये नाम बच्चों में लक्ष्य के प्रति लगन को दर्शाता है.
सारथि – सारथि का मतलब “मार्गदर्शक” होता है. यह नाम श्रीकृष्ण की भूमिका को दर्शाता है जो अर्जुन के सारथी बनकर उन्हें जीवन का मार्ग दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: आप भी बनवानें जा रहे हैं टैटू? तो हो जाए सावधान, प्रेमानंद जी महाराज ने दी भक्तों को चेतावनी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?