Home Top News अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

by Sachin Kumar
0 comment

US Strikes Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर जमकर बमबारी की है और इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में कहा कि उनकी सेना ने मादुरो को पकड़ लिया है.

US Strikes Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला कर दिया और इस हमले की आवाज सात जगहों पर सुनाई दी. इसके बाद लोग अपने घरों से निकलर सड़कों पर इकट्ठा हो गए. वहीं, वेनेजुएला सरकार ने कहा कि अमेरिका आर्मी ने सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों पर निशाना बनाकर हमला किया है. साथ ही वेनेजुएला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. वहीं, बताया जा रहा है कि काराकस के अलावा मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा में भी बड़े पैमाने पर हमला किया है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करके बताया कि यूएस आर्मी ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है.

निकोलस के खिलाफ किया गया हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ प्लेटफॉर्म पर लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक हमला किया है, जिन्हें उनकी पत्नी सहित पकड़ लिया गया है और देश से बाहर भेज दिया गया है. यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर किया गया था. उन्होंने आगे लिखा कि आज सुबह 11 बजे मार-ए-लागो में एक समाचार सम्मेलन होगा. इस बात की ओर आपका ध्यान के लिए धन्यवाद!

वेनेजुएला को डराने की कोशिश

हालांकि, अभी तक ट्रंप के दावे पर वेनेजुएला सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उसने यूएस आर्मी की तरफ से किए गए हमले की पुष्टि कर दी है. मादुरो सरकार का कहना है कि वेनेजुएला को धमकाने और डराने के लिए अमेरिकी प्रयास कभी भी सफल नहीं होंगे. राष्ट्रपति मादुरो ने देश में आपातकाल लगा दिया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका की तरफ से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है. आसमान से विमानों ने काराकास पर जमकर बम गिराए और इन हमलों से इमारत तक हिल गईं. वहीं, एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि हमले की आवाज सात जगहों पर सुनाई गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इन हमलों को कैद किया है और देखा जा रहा है बम गिरने के बाद आग का एक गुबार फूट पड़ा है.

अमेरिका ने इन ठिकानों को बनाया निशाना

  • एल वोल्कान – मेन रडार स्टेशन.
  • ला कार्लोटा – काराकस का मेन एयरबेस.
  • इगुएरोटे एयरपोर्ट – मिरांडा राज्य का हवाई अड्डा शामिल हैं.
  • ला गुएरा पोर्ट – वेनेजुएला का प्रमुख बंदरगा​ह.
  • फोर्ट ट्यूना – काराकस का मेन मिलिट्री बेस.

यह भी पढ़ें- US ने वेनेजुएला पर किया हमला! हमलों से दहली राजधानी काराकास; देश में लगाई इमरजेंसी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?