US Attack On Venezuela : अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर दिया है और राजधानी काराकास में सात धमाकों की आवाज सुनाई दी गई है. इस हमले के बाद आम लोगों घर से बाहर निकलकर सड़कों पर इकट्ठा हो गए.
US Attack On Venezuela : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के कुछ दिनों बाद ही अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर दिया है. इस हमले में देश की राजधानी काराकास हिल गई. बताया जा रहा है कि काराकास में 7 धमाकों की आवाज सुनी गई और इस दौरान विभिन्न मोहल्लों के लोग सड़कों पर आ गए. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिकी मिलिट्री कथित तौर पर ड्रग-स्मगलिंग करने वाली नावों को निशाना बना रही है. वहीं, शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा था कि वह ड्रग ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स के साथ एग्रीमेंट पर बातचीत करने के लिए तैयार है. इसके अलावा कई यूएस विमानों को कम ऊंचाई पर देखा गया और जैसी ही हमला हुआ लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.
नागरिकों पर हमला करने का लगाया आरोप
वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुरुवार को एयर हुए एक प्रीटेप्ड इंटरव्यू में यह भी कहा कि US हमारे देश की सरकार को बदलने चाहता है. यही वजह है कि अगस्त में कैरेबियन सागर में बड़े पैमाने पर मिलिट्री डिप्लॉयमेंट के साथ शुरू हुए महीनों लंबे प्रेशर कैंपेन के जरिए उसके बड़े तेल रिजर्व तक पहुंचना चाहता है. इसके अलावा वेनेजुएला की सरकार ने अमेरिका पर मिलिट्री ठिकानों और आम नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है.
धमाकों से दहली वेनेजुएला की राजधानी
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में धमाके की आवाज सुनी गई है. साथ ही शहर का दक्षिणी इलाका जो एक बड़े सैन्य अड्डे के पास है, वहां बिजली भी गुल हो गई. इससे पहले अमेरिका ने 5 वेनेजुएली नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उसके बाद ही अमेरिका ने देश पर एक्शन की बात कही थी. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि आने वाले वक्त में यूएस आर्मी जमीनी स्तर पर वेनेजुएला पर हमला कर सकती है. फिलहाल इस हमले पर वेनेजुएला सरकार की विस्तार से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, इससे पहले रिकॉर्डिड मैसेज में मादुरो ने कहा था कि अमेरिका उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच बनाना चाहता है.
अमेरिका ने लगाया था ये आरोप
वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो पर यूनाइटेड स्टेट्स में नार्को-टेररिज्म का आरोप लगाया है. पिछले हफ्ते एक डॉकिंग एरिया पर हुए ड्रोन हमले के बीच सीआईए का हाथ बताया जा रहा है. माना जाता है कि इस जगह का इस्तेमाल वेनेजुएली सरकार ड्रग कार्टेल के लिए करते थे. वर्तमान के हमले से पहले अमेरिका ने नावों पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन तेज, ऑपरेशन संकल्प के तहत कई अपराधी धरे; इन मामलों को सुलझाया
