Home Latest News & Updates WHO से बाहर हुआ अमेरिका, 260 मिलियन का बकाया भी नहीं चुकाया, अब कैसे मिलेगी फंडिंग?

WHO से बाहर हुआ अमेरिका, 260 मिलियन का बकाया भी नहीं चुकाया, अब कैसे मिलेगी फंडिंग?

by Neha Singh
0 comment
America Exit From WHO

America Exit From WHO: अमेरिका अब औपचारिक रूप से WHO से बाहर हो गया है, जिससे संगठन को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका ने अब तक बकाया चुकाने से भी इनकार कर दिया है.

23 January, 2026

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका अब औपचारिक रूप से WHO से बाहर हो गया है. गुरुवार को अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग होने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसके लिए वह पिछले एक साल से चेतावनी दे रहा था. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन चेतावनी दी थी कि वे WHO को छोड़ देंगे. इतना ही नहीं अमेरिका ने संगठन की बकाया राशि देने से भी इनकार कर दिया.अमेरिका के बाहर निकल जाने से संगठन को बड़ा झटका है, क्योंकि उसकी सबसे ज्यादा फंडिंग अमेरिका ही करता था.

260 मिलियन देने से इनकार

अमेरिका को संगठन को 260 मिलियन यानी 26 करोड़ की बकाया राशि चुकानी थी, लेकिन बाहर निकलने पर अमेरिका ने पैसे देने से इनकार कर दिया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि “अमेरिकी लोगों ने इस संगठन को जरूरत से ज़्यादा पैसा दिया है और यह आर्थिक नुकसान WHO को किसी भी फाइनेंशियल जिम्मेदारी के लिए किए गए किसी भी डाउन पेमेंट से कहीं ज़्यादा है.”

क्यों छोड़ा संगठन

अमेरिकी प्रेस रिलीज के मुताबिक, देश ने संगठन से बाहर निकलने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान WHO रोकथाम, प्रबंधन और जानकारी देने में विफल रहा और इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ. पिछले एक साल में WHO के अधिकारियों ने कई बार अमेरिका से अपना फैसला बदलने का आग्रह किया था. WHO के महानिदेशक ने कहा था कि अमेरिका के बाहर निकल जाने से उसे और बाकी दुनिया को नुकसान होगा, इसलिए वे फिर से संगठन में शामिल हो जाए. हालांकि एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमारी WHO से दोबारा जुड़ने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा अमेरिका रोग निगरानी और अन्य चीजों पर सभी देशों के साथ मिलकर काम करेगा लेकिन WHO के जरिए नहीं.

WHO को होगा बड़ा नुकसान

अमेरिका के इस कदम से अंतर्राष्ट्रीय संगठन को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि अमेरिका ही सबसे ज्यादा फंडिंग करता है. संगठन की कुल फंडिंग का 15 से 18 प्रतिशत अमेरिका से आता है. अब WHO को अपना बजट कम करना होगा, अपनी टीम को कम करना होगा, जिससे काम पर बुरा असर पड़ेगा. WHO ने यह भी कहा कि US ने अभी तक 2024 और 2025 की बकाया फीस नहीं चुकाई है. WHO के एक प्रवक्ता के मुताबिक, US के हटने और उससे जुड़े मामलों पर फरवरी में ऑर्गनाइजेशन की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में चर्चा की जाएगी. विशेषज्ञों को कहना है कि, “यह US कानून का साफ उल्लंघन है, लेकिन ट्रंप के इससे बच निकलने की पूरी उम्मीद है.”

यह भी पढ़ें- अमेरिका में 5 साल के बच्चे को हिरासत में लिया, भड़कीं कमला हैरिस, कहा- वह एक बेबी है…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?