Home Top News अमेरिका में इमिग्रेशन पुलिस ने ली एक और जान, मचा हंगामा; गुस्साई भीड़ ने लगाए कायर-कायर के नारे

अमेरिका में इमिग्रेशन पुलिस ने ली एक और जान, मचा हंगामा; गुस्साई भीड़ ने लगाए कायर-कायर के नारे

by Sachin Kumar
0 comment
Protesters demand immigration agents Minneapolis man is shot

America News : अमेरिका के मिनेसोटा में इमिग्रेशन पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन से आम लोग काफी नाराज हैं. पुलिस ने दो लोगों को मार दिया है और उसके बाद से वह सड़कों पर उतर आए हैं.

America News : अमेरिका के मिनेसोटा में फेडरल एजेंट्स ने एक और व्यक्ति की गोली मारकर जान ले ली. इस घटना के बाद लोगों ने भारी विरोध किया और फेडरल एजेंट्स को भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल करना पड़ा. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पुलिस की निंदा की है. इसी बीच डेमोक्रेट्स ने मांग की है कि फेडरल इमिग्रेशन अधिकारी जल्द से जल्द मिनेसोटा छोड़ दें. साथ ही मिनियापोलिस ने एक और आदमी को गोली मार दी, जिससे सैकड़ों प्रदर्शनकारी भरी ठंड में सड़कों पर उतर आए और पूरे शहर में तनाव बढ़ गया. मृत व्यक्ति को उसके परिजनों ने पहचान लिया और उसका नाम एलेक्स प्रेटी बताया है.

इमिग्रेशन पुलिस का किया जमकर विरोध

37 वर्षीय एलेक्स प्रेटी इंटेंसिव केयर यूनिट का नर्स था और उसने अपने शहर में राष्ट्रपति ट्रंप की इमिग्रेशन पुलिस का जमकर विरोध किया था. इसी बीच अधिकारियों का कहना है कि गवर्नर टिम वाल्ज के निर्देश पर मिनेसोटा नेशनल गार्ड स्थानीय पुलिस की मदद कर रहा था. पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ हारा ने कहा कि गोलीबारी किस वजह से हुई इसके बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकग्लॉघलिन ने एक बयान में कहा कि फेडरल अधिकारी एक ऑपरेशन कर रहे थे. उस दौरान हैंडगन वाला आदमी उनके पास आया और पुलिस ने उसके हाथ से गन छीन ली लेकिन शख्स ने हिंसक विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने बचाव में गोलियां चलाईं.

ऑपरेशन को जल्द किया जाए खत्म

वहीं, डेमोक्रेट वाल्ज ने कहा कि इस घटना को लेकर उन्होंने व्हाइट हाउस से संपर्क किया है और उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की है कि इस ऑपरेशन को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाए. वाल्ज ने आगे कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है और इस ऑपरेशन को जल्द ही खत्म कर देना चाहिए. इस पर ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक गवर्नर और मेयर को दिखावटी, खतरनाक और घमंडी बातों से शहर में विद्रोह भड़का रहे हैं. दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने कहा कि डेमोक्रेट्स ऐसे खर्च पैकेज के लिए कतई वोट नहीं करेंगे जिसके DHS को पैसा मिलने वाला हो, जो ICE की मदद करता हो. साथ ही शूमर की इन बातों ने इस ओर भी इशारा कर दिया है कि 30 जनवरी को जब फंडिंग खत्म हो जाएगी तो सरकार आंशिक रूप से बंद हो जाएगी.

बता दें कि 7 जनवरी को ICE अधिकारियों ने जिस जगह पर 37 वर्षीय रेनी गुड को गोली मारी थी उससे करीब एक मील दूर प्रेटी को भी गोली मारी गई है. वहीं, घटना होने के बाद गुस्साई भीड़ ने फेडरल एजेंट्स को कायर-कायर कहकर नारे लगाए. आपको बताते चलें कि ये घटना ट्रंप प्रशासन के बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे एंटी-इमिग्रेशन ऑपरेशन के दौरान हुई. इससे पहले 7 जनवरी, 2026 37 साल की रेनी गुड नाम की महिला को आईसीई अधिकारी ने गोली मार दी थी, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे.

यह भी पढ़ें- जिनपिंग का ‘नो मर्सी’ एक्शन, इस अपराध में आर्मी जनरल को हिरासत में लिया, सेना में खलबली

News Source: PTI

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?