Home International Canada Accuse Amit Shah: अब अमित शाह पर कनाडा का गंभीर आरोप, जानें कैसे लीक कर दी सेंसेटिव डिटेल

Canada Accuse Amit Shah: अब अमित शाह पर कनाडा का गंभीर आरोप, जानें कैसे लीक कर दी सेंसेटिव डिटेल

by Divyansh Sharma
0 comment
Amit Shah indian home minister Accused by Canada justin Trudeau Khalistan movement

Canada Accuse Amit Shah: जस्टिन ट्रूडो के एक मंत्री ने कहा है कि खालिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकियों के खिलाफ एक्शन के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ही आदेश दिए थे.

Canada Accuse Amit Shah: भारत-कनाडा के बीच तल्खियां बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं, अब कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर बहुत बड़ा आरोप बिना किसी सबूत के लगाए हैं.

जस्टिन ट्रूडो सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि खालिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकियों के खिलाफ कनाडा में एक्शन के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ही आदेश दिए थे.

Canada Accuse Amit Shah: अमेरिकी अखबार ने लगाए थे आरोप

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने यह बयान दिया है. AP यानी एसोसिएट प्रेस की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय पैनल के सामने इस तरह का बयान दिया है.

डेविड मॉरिसन ने संसदीय पैनल में बयान दिया कि अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार को उन्होंने फोन पर इस बात की पुष्टि की थी.

दरअसल, वॉशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले आरोप लगाया था कि खालिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकियों को निशाना बनाने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ही एजेंट्स को आदेश दिए थे.

इसमें सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने जैसे काम शामिल थे.

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो की सरकार के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने पैनल को यह नहीं बताया कि उन्हें अमित शाह की कथित संलिप्तता के बारे में कैसे पता चला और इस गंभीर आरोप का सोर्स क्या है.

बता दें कि यह पूरा मामला साल 2023 के जून महीने में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडाई सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा है.

बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत कनाडा के बीच रिश्तों में खटास पड़ गई थी.

कनाडाई अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ इस हत्याकांड में भारतीय अधिकारियों की संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य साझा किए हैं.

वहीं, भारत सरकार ने इन आरोपों का खारिज किया है. भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इन आरोपों को बेतुका बताया गया है.

यह भी पढ़ें: 2030 तक मंडराएगा धरती पर खतरा! UN की रिपोर्ट ने बढ़ाई भारत समेत 195 देशों की चिंता

13 अक्टूबर को हुई थी हालिया विवाद की शुरुआत

बता दें कि दोनों देशों के बीच नए विवाद की शुरुआत 13 अक्टूबर को हुई थी.

दरअसल, कनाडा ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा था कि भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमैट्स सिख अलगाववादी की हत्याकांड से जुड़े एक मामले में संदिग्ध हैं.

इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के राजदूत को तलब किया और उनके साथ 5 अन्य राजदूतों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया. वहीं, कनाडा ने भी भारत के 6 राजदूतों को देश छोड़ने के लिए कह दिया.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी भारत सरकार के एजेंट्स पर खुफिया जानकारी जुटाने, टारगेट किलिंग, कनाडानाई नागरिकों को धमकाने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगा चुके हैं.

बता दें कि अमेरिका भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा चुका है.

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह के नए चीफ बनते ही नईम कासिम को मिली धमकी, जानें मिडिल-ईस्ट के ताजा हालात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00