बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने अप्रैल 2026 में आम चुनाव कराए जाने पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही इस साल दिसंबर में चुनाव कराए जाने की मांग कर दी है.
Bangladesh General Elections: बांग्लादेश में लोकतंत्र की राह आसान नहीं नजर आ रही है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने आम चुनाव की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कहा कि मुहम्मद यूनुस द्वारा अप्रैल 2026 में चुनाव कराने की घोषणा से लोग खासे निराश हैं. इसके साथ ही बीएनपी ने इस साल दिसंबर तक चुनाव कराए जाने की मांग भी की है. दरअसल, शुक्रवार को घोषणा की गई थी कि बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में चुनाव कराए जाएंगे. ढाका ट्रिब्यून ने बीएनपी के बयान के हवाले से कहा, “लोगों की जीत जुलाई के विद्रोह के दौरान छात्रों और जनता द्वारा किए गए अपार बलिदानों के माध्यम से हासिल हुई थी लेकिन चुनाव की व्यवस्था में अनुचित देरी ने लोगों को निराश और क्रोधित कर दिया है.” बयान में कहा गया है कि बीएनपी की राष्ट्रीय स्थायी समिति ने एक आपातकालीन बैठक में रमजान, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षाओं और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने के अपने प्रस्ताव को दोहराया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ था.
क्या बोली बीएनपी?
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने कहा, “बांग्लादेश के लोग, जो लगभग डेढ़ दशक से अपने मूल मताधिकार से वंचित हैं, ने गायब होने, हत्या किए जाने, कैद किए जाने, घायल होने और प्रताड़ित किए जाने के बावजूद मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखा है, बैठक का मानना है कि देश में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराए जाए ताकि लोगों का भरोसा जीता जा सके.” बीएनपी की स्थायी समिति ने पाया कि अप्रैल की शुरुआत में चुनाव कराने से प्रतिकूल मौसम की स्थिति और रमजान के दौरान अभियान और चुनाव संबंधी गतिविधियों को मॉनिटर करने की चुनौतियों के कारण मुश्किलें हो सकती हैं, जिसकी वजह से चुनाव को स्थगित भी करना पड़ सकता है.
ये आरोप लगा चुके हैं मोहम्मद यूनुस
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा था कि हम युद्ध जैसी स्थिति में हैं. कई मौकों पर मोहम्मद यूनुस अवामी लीग को भी आड़े हाथों ले चुके हैं. मोहम्मद यूनुस ने अवामी लीग पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की शांति को अस्थिर करने का काम अवामी लीग द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राजनीति की पिच पर फिर राहुल गांधी ने किया ‘मैच फिक्सिंग’ का जिक्र तो भड़क गए जेपी नड्डा
