Donald Trump on Indian Rice: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि ‘भारत को अमेरिका में चावल डंप नहीं करना चाहिए. हम इसका हल टैरिफ से करेंगे’.
9 December, 2025
Donald Trump on Indian Rice: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने ट्रंप फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इस बार उन्होंने भारत के चावल को बहाना बनाकर टैरिफ लगाने का प्लान बनाया है. ट्रंप ने सोमवार को ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और कृषि सचिव ब्रुक रोलिंस के साथ व्हाइट हाउस में एक राउंडटेबल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा कि इंडिया को यूनाइटेड स्टेट्स के मार्केट में चावल डंप नहीं करना चाहिए और वह इसका ध्यान रखेंगे, साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि टैरिफ से यह परेशानी आसानी से हल हो जाएगी.
‘इंडिया को चावल डंप नहीं करना चाहिए’
राइस मिल चलाने वाली मेरिल केनेडी ने ट्रंप को बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में चावल प्रोड्यूसर सच में स्ट्रगल कर रहे हैं और दूसरे देश US में चावल डंप कर रहे हैं. जब ट्रंप ने पूछा कि कौन से देश अमेरिका में चावल डंप कर रहे हैं, तो केनेडी ने जवाब दिया, “इंडिया, और थाईलैंड, यहां तक कि चीन भी प्यूर्टो रिको में.” ट्रंप ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट की ओर मुड़े और कहा, “इंडिया, मुझे इंडिया के बारे में बताओ. इंडिया को ऐसा करने की इजाजत क्यों है? उन्हें टैरिफ देना पड़ता है. क्या उन्हें चावल पर कोई छूट है?” बेसेंट ने जवाब दिया, “नहीं सर, हम अभी भी उनके ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं.” ट्रंप ने कहा, “लेकिन उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए. मैंने यह दूसरों से सुना है. वे ऐसा नहीं कर सकते.” फिर कैनेडी ने ट्रंप को बताया कि इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में एक केस है.
VIDEO | Washington: US President Donald Trump (@POTUS) says, "India subsidising rice; they shouldn't be dumping rice in US."
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/aDsJExXxnb
टैरिफ से ट्रेंड सुलझाएंगे ट्रंप
ट्रंप ने कैनेडी से उन देशों के नाम देने को कहा जो US में चावल डंप कर रहे हैं और बेसेंट को नाम नोट करने को कहा. कैनेडी ने कहा, इंडिया, थाईलैंड, चीन प्यूर्टो रिको में, कॉन्टिनेंटल US में नहीं, बल्कि प्यूर्टो रिको में. ये मुख्य हैं और अमेरिकी किसान US के साथ-साथ दुनिया भर के देशों को भी खाना खिला सकते हैं, लेकिन हमें फेयर ट्रेड चाहिए, फ्री ट्रेड नहीं. ट्रंप ने कहा कि इसे सुलझाना बहुत आसान होगा. यह उन देशों पर टैरिफ लगाकर बहुत जल्दी हल हो जाएगा जो गैर-कानूनी तरीके से शिपिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इसलिए हमें सुप्रीम कोर्ट में केस जीतना है और कहा कि यह प्रॉब्लम एक दिन में सॉल्व हो जाएगी.
भारत पर लगा चुके हैं 50 प्रतिशत टैरिफ
बता दें, फिलहरा ट्रंप ने भारत के चावलों समेत सभी चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और 25 पैनल्टी. इस तरह अमेरिका भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा चुका है. टैरिफ के कारण सितंबर 2025 से भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले चावलों पर 50 प्रतिशत की कमी हो गई है. बता दें, भारत 150 मिलियन टन चावल के साथ दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है और ग्लोबल मार्केट में इसका 28 परसेंट हिस्सा है. इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (IREF) के डेटा से पता चलता है कि यह टॉप एक्सपोर्टर भी है, 2024–2025 में ग्लोबल एक्सपोर्ट में इसका 30.3 परसेंट हिस्सा होगा. ऐसे में अगर ट्रंप ने चावलों पर और टैरिफ लगाया तो यह भारत के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर देगा.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा को लंदन ले जाने की योजना को फिर लगा झटका, बताई जा रही ये वजह
