Home Latest News & Updates फिर दबाव में आया रुपया! Dollar के मुकाबले पहुंचा 90 के पार, बाजार का सेंटिमेंट हुआ कमजोर

फिर दबाव में आया रुपया! Dollar के मुकाबले पहुंचा 90 के पार, बाजार का सेंटिमेंट हुआ कमजोर

by Preeti Pal
0 comment
rupee

Rupee Vs Dollar: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत बहुत ही बुरी रही. इस बीच रुपया भी लगातार गिरता हुआ ही दिखा. आप भी जानें डॉलर के मुकाबले कितना चल रहा है रुपया.

09 December, 2025

Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया मंगलवार सुबह शुरुआती कारोबार में 10 पैसे फिसलकर 90.15 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डॉलर की बढ़ती मांग, खासकर कॉरपोरेट्स, इंपोर्टर्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से, रुपये पर दबाव बढ़ा रही है.फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, इस समय इन्वेस्टर्स वेट एंड वॉच मोड में हैं. ऐसे में सभी की नजरें इस हफ्ते होने वाली US Fed बैठक पर टिकी हुई हैं. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल क्या रुख अपनाएंगे, इससे ग्लोबल करेंसी मार्केट की दिशा पूरी बदल सकती है.

डॉलर की मांग

इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपये ने 90.15 पर ओपनिंग की, जो सोमवार के क्लोजिंग लेवल 90.05 रुपए प्रति डॉलर से कमजोर थी. CR Forex Advisors के एमडी अमित पाबरी का कहना है कि, फेड के रुख में हल्का सा बदलाव भी करेंसी मार्केट में बड़ी हलचल ला सकता है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, फेड की संभावित रेट कट उम्मीदों से डॉलर थोड़ा नरम हुआ है और RBI भी एक्टिव रूप से लिक्विडिटी मैनेज कर रहा है. ऐसे में रुपया 89.20 से 90.30 की रेंज में स्थिर हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः कहीं आपके पास तो नहीं Reliance Power के शेयर? ED की चार्जशीट में करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा

ग्लोबल मार्केट

डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत फिसलकर 99.04 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, ब्रेंट क्रूड भी हल्की गिरावट के साथ 62.37 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. इस बीच फॉरेक्स एक्सपर्ट अनिल कुमार भंसाली के अनुसार, कमजोर एशियाई करेंसी, स्थानीय इक्विटी मार्केट की सुस्त शुरुआत, फेड के फैसले से पहले सतर्कता और ऊंची अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बढ़ा है. इसके साथ ही FPI इक्विटी आउटफ्लो और बुधवार से शुरू हो रही US-India ट्रेड बातचीत को लेकर अनिश्चितता भी बाजार में घबराहट बढ़ा रही है.

ट्रेड टॉक पर नजरें

भारत और अमेरिका के बीच 3 दिन की ट्रेड बातचीत 10 दिसंबर से दिल्ली में शुरू हो रही है. ये दोनों देशों के पहले फेज के बाइलेट्रल ट्रेड समझौते को लेकर अहम मानी जा रही है. इन्वेस्टर्स इस चर्चा के नतीजों को लेकर सतर्क हैं, क्योंकि इसका करेंसी और मार्केट पर सीधा असर पड़ सकता है.

दबाव में मार्केट

घरेलू स्टॉक मार्केट भी रुपये की कमजोरी के साथ सुस्त हुआ है. सेंसेक्स 381.91 अंक गिरकर 84,720.78 पर आ गया और निफ्टी 139.55 अंक फिसलकर 25,821.00 पर ट्रेड कर रहा था. इसके साथ ही विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 655.59 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जिससे बाजार का मूड और कमजोर हो गया. कुल मिलाकर रुपये की मौजूदा गिरावट कई ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स का नतीजा है. अब सबकी निगाहें फेड की घोषणा और भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर हैं, जो आने वाले दिनों में करेंसी मार्केट की दिशा तय करेगी.

यह भी पढ़ेंः ndiGo का ‘टर्बुलेंस’ कंपनी के साथ बाजार पर पड़ा भारी! शेयर लुढ़के, Sensex-Nifty भी फिसले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?