Donald Trump Reaction On Putin Kim Meet : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं. अब उन्होंने चीन में होने वाली विक्ट्री परेड में पुतिन और किम जोंग उन के मुलाकात पर तंज कसा है.
Donald Trump Reaction On Putin Kim Meet : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में आज होने वाली विक्ट्री परेड से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग, व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को लेकर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया Truth Social पर लिखा कि चीन की आजादी में अमेरिका की अहम भूमिका रही है और जिनपिंग को यह नहीं भूलना चाहिए. ट्रंप रूस के राष्ट्रपति पुतिन और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की मुलाकात से खुश नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों अमेरिका के खिलाफ साजिश करते हैं.
सोशल मीडिया पर कसा तंज
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस दौरान लिखा कि बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस ‘खून’ का जिक्र करेंगे जो अमेरिका ने उनके देश की आजादी के लिए बहाया था. चीन की जीत में कई अमेरिकियों ने अपनी जान गंवाई. मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी बहादुरी और बलिदान को याद किया जाएगा! अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने के लिए व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग को मैं शुभकामनाएं देता हूं.
विक्ट्री परेड का चीन ने किया आयोजन
चीन 3 सितंबर को बीजिंग में विक्ट्री परेड का आयोजन करने वाला है. यहां पर बता दें कि चीन दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर इस परेड को आयोजित कर रहा है. इस दौरान दुनिया के कई बड़े दिग्गज नेता इसमें शामिल होने वाले हैं, जिसके लिए वह चीन पहुंच रहे हैं. वहीं, इस दौरान पुतिन और किम जोंग उन की भी मुलाकात यहां पर हुई जिसके बाद से ट्रंप का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया और वह इसे लेकर तिलमिला उठे हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात से नरम पड़ा अमेरिका, विदेश मंत्री का बयान वायरल
भारत के साथ रिश्तों को लेकर भी दिया बयान
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया Truth Social पर भारत और अमेरिका के रिश्ते को लेकर लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच का व्यापारिक रिश्ता एकतरफा आपदा रहा है. भारत की ओर से हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूला गया है. दुनिया में सबसे ज्यादा कि हमारी कंपनियां भारत में बेच ही नहीं सकतीं. हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज्यादा करता है.
दूसरे देश अमेरिका में कर रही हैं निवेश
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन, मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों की हजारों कंपनी अब अमेरिका में निवेश करना चाहती हैं. ऐसा इसलिए ताकि वह टैरिफ से बच सकें. इसके साथ ही अमेरिका की रक्षा नीतियों का लाभ उठा सकें. इनमें कार कंपनियों की संख्या सबसे ज्यादा है. वह यहां पर इसलिए आ रही हैं क्योंकि उन्हें यहां रहना पसंद है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत पर लगाए 50 प्रतिशत के टैरिफ का किया बचाव, दोनों देशों के रिश्तों पर कही यह बात
