Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत रूस से व्यापार करता है तो हम टैरिफ बढ़ा देंगे.
5 January, 2026
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने अपनी वाहवाही करते हुए कहा कि उन्हें खुश करना जरूरी है. रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘पीएम मोदी एक अच्छे इंसान है. वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे. पीएम मोदी को पता था कि मैं खुश नहीं था और मुझे खुश करना जरूरी है. अगर वो व्यापार करते हैं, तो हम तुरंत टैरिफ बढ़ा सकते हैं.’
ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ
दरअसल, ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ बढ़ा दिया है. साल 2025 में ट्रंप ने अमेरिका में निर्यात करने वाले देशों को धमकी दी है और उनपर भारी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने इस समय भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और इसका कारण है कि वे भारत और रूस के व्यापार से खुश नहीं थे. वे नहीं चाहते कि भारत रूस से तेल खरीदे और उन्होंने कई बार इसका जिक्र किया है. ट्रम्प चाहते थे कि भारत अपना पूरा बाजार अमेरिका के लिए खोल दे और डेयरी और एग्रीकल्चर सेक्टर में भी अमेरिका को एंट्री दे, लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया. इससे नाराज होकर ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया.
अमेरिका ने भारत द्वारा रूसी तेल आयात के लिए सज़ा के तौर पर भारतीय आयात पर टैरिफ बढ़ा दिए थे. पहले अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. अगस्त 2025 में अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया गया था. ऐसा तब हुआ जब भारत ने अगस्त से पहले के आठ महीनों में से रूसी तेल का आयात कम कर दिया था. रूस से तेल आयात कम करने की भारत की इच्छा के बावजूद, अमेरिका के साथ टैरिफ मुद्दे को सुलझाने में कोई खास प्रगति नहीं हुई थी.
ट्रंप का आरोप
रूस भारत को तेल सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा देश है. ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारियों ने पहले आरोप लगाया था कि रूस इस तेल व्यापार से होने वाली कमाई का इस्तेमाल यूक्रेन में युद्ध को फाइनेंस करने के लिए कर रहा है और भारत भी इस तेल को दोबारा बेचकर मुनाफा कमा रहा है और इस प्रक्रिया में “अरबों डॉलर” कमा रहा है. ट्रंप द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाने को काफी हद तक पुतिन पर दबाव डालने की एक रणनीति के तौर पर देखा गया था.
यह भी पढ़ें- हाथ में हथकड़ी और आंख पर पट्ठी बांधकर मादुरो को न्यूयॉर्क लाया अमेरिका, कोर्ट में होगी पेशी
