Russo-Ukrainian War : यूरोपीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यूक्रेन की राजधानी कीव में पहुंचे हैं. यहां पर वाशिंगटन की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर वह चर्चा करेंगे और अगले हफ्ते जेलेंस्की यूरोपीय नेताओं से वार्ता करेंगे.
Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन युद्ध के चार साल पूरे होने वाले हैं और इसी बीच रूस ने भी हमले तेज कर दिए हैं. इसी बीच वाशिंगटन की तरफ से दिए गए शांति प्रस्ताव पर भी चर्चा तेज हो गई है. दूसरी तरफ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि अगर इस प्रस्ताव पर समझौता नहीं होता है तो रूसी सेना अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेगी. इसी कड़ी में यूरोपीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शनिवार को कीव पहुंचे हैं, जहां वह लेटेस्ट शांति प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे. ये चर्चा तब होने वाली है जब अगले हफ्ते यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के बीच में बैठक होगी. यूक्रेन के मुख्य वार्ताकार रुस्तम उमेरोव ने एक्स पोस्ट में कहा कि आने वाला वक्त काफी व्यस्त होने वाला है, क्योंकि सुरक्षा और आर्थिक मुद्दे, फ्रेमवर्क दस्तावेजों पर काम और भागीदारी के साथ कदमों का तालमेल स्थापित करने के लिए काम करना होगा.
अमेरिका का मिलना चाहिए समर्थन
यूक्रेनी वार्ताकार ओलेक्ज़ेंडर बेव्ज़ की माने तो यूक्रेन यूरोपीय नेताओं के साथ सुरक्षा गारंटी योजनाओं पर तालमेल बिठा रहा है, जिसमें एक बहुपक्षीय फ्रेमवर्क समझौता भी शामिल होगा. इस समझौते के तहत यूक्रेन में यूरोपीय नेतृत्व वाली सेनाएं होंगी और अमेरिका का बैकस्टॉप समर्थन भी शामिल होगा. जेलेंस्की ने मंगलवार को करीब 30 देशों के अधिकारियों के साथ मीटिंग्स की योजनाओं की घोषणा की, जिसको ‘कोएलिशन ऑफ़ द विलिंग’ कहा जा रहा है और ये रूस के साथ युद्ध को स्वीकार्य शर्तों पर खत्म करने के कीव के प्रयासों का समर्थन करते हैं. उन देशों के राष्ट्रीय सलाहकारों की शनिवार की मीटिंग के बाद मंगलवार को पेरिस उन देशों के नेताओं की मीटिंग होनी है.
यूक्रेन नियुक्त किया नया चीफ ऑफ स्टाफ
वहीं, जेलेंस्की ने शुक्रवार को यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख को अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. साथ ही राष्ट्रपति ने जनरल किरिलो बुडोनोव की नियुक्ति को सुरक्षा, रक्षा विकास और कूटनीति पर ध्यान केंद्रित करने के बड़े प्रयास के हिस्से के रूप में बताया है. इसी बीच शुक्रवार को खारकीव शहर में रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है, जिसमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है. बता दें कि क्षेत्रीय प्रमुख विटाली किम के मुताबिक, मायकोलाइव क्षेत्र पर रूसी ड्रोन से हमले किए गए हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया और शनिवार को कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई. उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने बिजली बहाल करने के लिए रात भर काम किया और हमले के बाद किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें- 50 शहरों में हिंसा की चिंगारी से हिली लीडरशिप, 10 की मौत; ईरान बोला- दंगाईयों को उनकी जगह दिखानी होगी
