Home अंतरराष्ट्रीय Canada के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी

Canada के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी

by Divyansh Sharma
0 comment
Canada के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी

Hindu Temple Vandalised In Canada: मंदिर में तोड़फोड़ की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल (Randhir Jaiswal) ने कनाडा को जमकर सुनाया है.

25 July, 2024

Hindu Temple Vandalised In Canada: कुछ दिनों पहले कनाडा के एडमोंटन में एडमोंटन के BAPS स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई थी. इस पर भारत ने कड़ा रूख जताया है. मंदिर में तोड़फोड़ की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल (Randhir Jaiswal) ने कनाडा को जमकर सुनाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की ओर से दिल्ली और ओटावा दोनों जगहों पर कनाडाई अधिकारियों के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया गया है. हम तोड़फोड़ की निंदा करते हैं.

‘कनाडा में ऐसी कई घटनाएं लगातातर हो रही हैं’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि स्थानीय अधिकारी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त और जल्द कार्रवाई करेंगे. मंदिरों पर यह हमले बार-बार होने वाली घटनाएं बन गई हैं और इनका उद्देश्य ऐसा है जिसे समझना मुश्किल नहीं है. हम हाल के दिनों में कनाडा में ऐसी कई घटनाएं देख रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से इन आपराधिक तत्वों का हौसला और बढ़ गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर तंज कसते हुए कहा कि उग्रवाद और हिंसा की वकालत करने वालों और इसके लिए जिम्मेदार आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो कनाडा में कानून का शासन और बहुलवाद के प्रति सम्मान लगातार कम होता जाएगा.

‘भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे’

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कुछ नेताओं को ऑनलाइन धमकी देने के लिए दो व्यक्तियों का नाम सामने आने पर रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने रिपोर्ट देखी हैं. जब कोई लोकतंत्रिक देश शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मापने या लागू करने के लिए अलग-अलग मानदंड अपनाता है, तो इससे उस देश का दोहरा मापदंड ही उजागर होता है. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने बार-बार भारतीय नेताओं, संस्थानों, एयरलाइनों और राजनयिकों को हिंसा के जरिए धमकाया है. बता दें कि, कनाडा की संसद के सदस्य चंद्र आर्य ने भी सिख फॉर जस्टिस के आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को फटकार लगाई है. दरअसल खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कनाडा की संसद के सदस्य चंद्र आर्य और हिंदू-कनाडाई लोगों से भारत वापस जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?