Operation Sindoor : भारतीय सेना के अटैक से पाकिस्तान दहल गया है और अभी भी सेना की तरफ से कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि भारत अभी पाकिस्तान में अन्य आतंकी ठिकानों की पहचान की है.
Operation Sindoor : पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी है. भारत ने 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना की तरफ से स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इंडियन आर्मी ने यह हमला मंगलवार की रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर किया. भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने समेत 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागी है जिसमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, लश्कर कैंप सवाई, बिलाल कैंप, कोटली, बरनाला कैंप, सरजाल कैंप और मेहमूना कैंप शामिल है.
Live Update :
मेरी बहनों का न्याय मिला : CM
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सलाम करती हूं और उन पर भारत के 140 करोड़ भारतीयों को भी गर्व है. इस ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम आतंकी हमले के दौरान प्रभावित मेरी बहनों को न्याय दिलाने का काम किया है. पूरा भारत अब संतुष्ट महसूस कर रहा है.

हमें देश की सेना पर गर्व : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की सेना के शौर्य को सराहा है. उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर लिखा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और ऑपरेशन संदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का ताकतवर जवाब है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है.
सेना और सरकार के साथ कांग्रेस खड़ी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पाकिस्तान और PoK से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है. उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने भारतीय सेना पर बहुत गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों ध्वस्त कर दिया है. हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं. पहलगाम आंतकी हमले के बाद से ही कांग्रेस सीमा पार आंतकियों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है.
मुरीदके में बिल्डिंग हुई क्षतिग्रस्त
पहलगाम आंतकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों की तरफ से बुधवार को की गई पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाने बनाने के दौरान पंजाब प्रांत के मुरीदके में एक इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
VIDEO | Building damaged in Muridke in Pakistan's Punjab province after Indian armed forces carried out missile strikes early Wednesday on nine terror targets in Pakistan and Pakistan-Occupied Kashmir in retaliation for the Pahalgam terror attack.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
Source: AFP / PTI… pic.twitter.com/WbdOHyBHwt
सशस्त्र बलों पर गर्व : राहुल गांधी
लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!
सेना और पीएम मोदी को किया सलाम
पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए एन रामचंद्रन की बेटी आरती ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया है. साथ ही प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और सेना को सलाम किया. इसके अलावा पीड़िता ने उम्मीद जताई कि इससे उनके सामने मारे गए लोगों के परिवार को कुछ राहत मिलेगी.

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई
पाकिस्तान में हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसको आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर लिखा कि विश्व को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी होगी.
हमले वाली जगह पर 900 आतंकी मौजूद : सूत्र
- बहावलपुर में 250+, मुरीदके में 120+ थे
- मुजफ्फराबाद में 130+, कोटली में 80+ आतंकी थे
- सियालकोट-100, गुलपुर-80 आतंकी थे
पाकिस्तान के कितने अंदर तक किया हमला
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में इंटरनेशनल सीमा से करीब 100 किमी दूर स्थित है हमला किया. यहां पर मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने थे.
- मुरीदके में इंटरनेशनल सीमा से करीब 30 किलोमीटर हमला किया जहां पर लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था.
- LoC से करीब 35 किलोमीटर अंदर गुलपुर में भी हमला किया गया.
- लश्कर कैंप सवाई से भारत में आतंकियों को भेजना का काम किया जाता था और यह PoK तंगधार सेक्टर के 30 KM अंदर जाकर है.
- वहीं, बिलाल कैंप में जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड को भी निशाना बनाया गया है और यहां से आतंकियों को सीमा पार पहुंचाने का काम किया जाता था.
- LoC से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर कोटली में भी किया गया धुंआ-धुंआ, यहां पर करीब 50 लोगों का आतंकी संगठन बनाया गया था.
- इसके अलावा LoC से करीब से 10 किलोमीटर भीतर बरनाल कैंप को भी उड़ाया.
- सांबा कठुआ के सामना अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ‘सरजाल कैंप’ को भी निशाना बनाया गया. यहां पर जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेनिंग सेंटर बताया गया है.
- सियालकोट के पास मेहमूना कैंप को भी निशाना बनाया गया. यहां पर हिज्बुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग सेंटर था और यह अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

जैश-ए-मोहम्मद के 4 ठिकानों को निशाना बनाया
- भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 ठिकानों में को निशाना बनाया है. इसी बीच खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय वायुसेना में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
