Typhoon Kalmaegi in the Philippines : फिलीपींस में तूफान कहरा भरपा दिया और जानकारी के अनुसार वहां पर 66 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 26 लोग लापता भी हुए हैं.
Typhoon Kalmaegi in the Philippines : फिलीपींस से गुजरने वाला कालमेगी तूफान ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया. इस तूफान की वजह से अभी तक 66 लोगों की मौत हो गई है और करीब 26 लोग लापता हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कई लोग भीषण बाढ़ में मारे गए हैं. तूफान ने कई घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है और गाड़ियां जलमग्न हो गईं. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि कई हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. कालमेगी तूफान मध्य नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत के बाकोलोद शहर के ऊपर से गुजरा रहा है और यहां पर भारी तबाही देखी गई है. इसके अलावा दक्षिणी प्रांत अगुसन देल सुर में एक फिलीपींस वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकॉप्टर प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने का काम कर रहा था.
कब आया कालमेगी तूफान
तूफान सोमवार की आधी रात के करीब लेयटे प्रांत के सिलागो से होकर गुजरा. मैसम विज्ञानियों के मुताबिक, कालमेगी बुधवार दोपहर से पहले पश्चिमी पलावन प्रांत से दक्षिणी चीन सागर में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बह गया. साथ ही इस तूफान से ज्यादातर मौतें मध्य सेबू प्रांत में हुई हैं. कालमेगी तूफान की वजह से बाढ़ आ गई और इसकी वजह से एक नदी में उफान भी आ गया. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ ने आवासीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है और यहां पर घबराएं लोगों को अपनी छतों पर चढ़ना पड़ा. बाढ़ का पानी बढ़ने पर उन्होंने बचाव के लिए जोरदार गुहार लगाई.
49 लोग बाढ़ में डूबे
नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बुधवार को बताया कि सेबू में कम से कम 49 लोग बाढ़ में डूब गए और कुछ अन्य मलबे के नीचे दबकर मारे गए. दूसरी तरफ फिलीपीन रेड क्रॉस की महासचिव ग्वेन्डोलिन पैंग ने मंगलवार को बताया कि उन्हें सेबू में अपनी छतों से बचाव की जरूरत वाले लोगों के कई फोन आए. उन्होंने आगे कहा कि आपातकालीन कर्मियों के लिए जोखिम कम करने के लिए बाढ़ के कम होने तक इन प्रयासों को इंतजार करना पड़ा. सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने बताया कि हमने तूफान से निपटने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन आप जानते हैं कि अचानक बाढ़ जैसी कुछ अप्रत्याशित घटनाएं भी हो सकती हैं. फिलीपींस में अमेरिकी राजदूत मैरीके कार्लसन ने तूफान में मारे गए लोगों के प्रति संवेदन व्यक्त की. उन्होंने एक्स एक पोस्ट में कहा कि अपने मित्रों, साझेदारों और सहयोगियों के साथ मिलकर, संयुक्त राज्य अमेरिका सहायता के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Train Accident : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मिर्जापुर के चुनार में हुआ दर्दनाक हादसा, 6 यात्रियों मौत
