Home Top News ‘सीमा-स्वीटी-सरस्वती बनकर 22 जगह दिया वोट..’, राहुल गांधी ने चुनाव से पहले फोड़ा हाइड्रोजन बम!

‘सीमा-स्वीटी-सरस्वती बनकर 22 जगह दिया वोट..’, राहुल गांधी ने चुनाव से पहले फोड़ा हाइड्रोजन बम!

by Live Times
0 comment
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb

Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का कथित आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में हो रही कथित गड़बड़ी के सबूत पेश किए.

5 November, 2025

Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से एक दिन पहले अपना हाइड्रोजन बम फोड़ दिया है. राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस का नाम ‘H फाइल्स’ रखा है. कल बिहार में पहले चरण का मतहान है, इससे ठीक पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर हरियाणा चुनाव पर वोट चारी करने के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में हो रही कथित गड़बड़ी के सबूत भी पेश किए. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही शख्स ने अलग अलग जगहों पर वोट दिया है. राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है.

ब्राजील की महिला ने डाला 22 बार वोट

राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लड़की की तस्वीर दिखाई और खुलासा किया कि इस लड़की ने हरियाणा चुनाव में 22 जगह पर वोट डाला है. राहुल गांधी ने कहा कि इस लड़की ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती तो कहीं स्वीटी नाम से 22 वोट डाले. यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई. उन्होंने कैटेगरी के अनुसार, आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले. हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर नकली था। इस वजह से कांग्रेस हारी.

एक फोटो पर 100 वोटर- राहुल

राहुल ने कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में 1 लाख 24 हजार नकली फोटो वाले वोटर्स हैं. एक फोटो पर 100 वोटर हैं. चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है. हमें इसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए. राहुल गांधी ने एक ही बूथ पर एक ही महिला का नाम 223 बार आने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार वोट दिया, इसीलिए सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चल जाता कि उस बूथ पर क्या हुआ था. एक लड़की ने 10 जगहों पर वोट दिया. राहुल गांधी ने कहा कि इसके पीछे मकसद साफ है भाजपा की मदद करना. इस वोट चोरी की जांच जनता को करनी चाहिए. यह वोट चोरी जेन-जी को देखनी चाहिए.

वोटर्स का बयान

राहुल गांधी ने कुछ वोटर्स को स्टेज पर बुलाकर उनसे बात की. एक विकलांग वोटर ने बताया कि जब वे वोट देने के लिए पहुंचे तो पता चला कि उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से हट चुका है. इसी तरह एक महिला ने भी कहा कि उसने लोकसभा में वोट दिया था लेकिन विधानसभा चुनाव में उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया. राहुल गांधी ने कहा कि हमने क्रॉस चेक करके सारे सबूत पेश किए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश की जनता से खुलेआम झूठ बोला.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: ‘अप्पू, टप्पू और पप्पू चला रहे महागठबंधन’, दरभंगा की धरती से ये क्या बोल गए योगी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?