PM Modi Will Not Address UNGA session : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल के अंत में होने वाली UNGA के बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका जाएंगे.
PM Modi Will Not Address UNGA session : अमेरिका में इस साल के अंत में होने वाली UNGA के 80वें सत्र की हाई-लेवल जनरल डिबेट में प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह पर भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे. वह 27 सितंबर को विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे और सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पहले इस लिस्ट में कहा गया था कि पीएम मोदी 26 सितंबर को भाषण देंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा, जबकि हाई-लेवल जनरल डिबेट 23 से 29 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा और इसके बाद से अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा.
23 सितंबर को होगा ट्रंप का संबोधन
यहां पर बता दें कि इस सत्र के दौरान ब्राजील की तरफ से पहला भाषण होगा. इसके बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA के मंच से संबोधन करेंगे. ट्रंप का दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहला भाषण होने वाला है. इस कड़ी में 26 सितंबर को इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शीर्ष नेता जनरल डिबेट में अपनी बात रखेंगे. इस साल का सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र के 80 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है.
यह भी पढ़ें: Trump Tariff :भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बयान, कहा- लगता है हमने भारत को खो दिया
होंगी कई अहम बैठक
यहां पर बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सितंबर का महीना बेहद खास और व्यस्त होता है. इस बार सत्र के दौरान कई अहम बैठक होने वाली हैं. 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करने के लिए एक विशेष बैठक होगी. इसके साथ ही 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एक जलवायु शिखर सम्मेलन (क्लाइमेट समिट) की मेजबानी करेंगे, जहां विश्व नेता अपने नए राष्ट्रीय जलवायु योजनाओं पर बात करेंगे.
ऊारत और अमेरिका के बीच जारी है तनाव
बता दें कि इस साल फरवरी में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी. हालांकि, ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि भारत, रूस से तेल खरीद रहा है. वहीं, UNGA सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब इजरायल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट जैसे युद्ध चर्चा का विषय बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी
