Home Top News रूस के सबसे बड़े हवाई हमले से दहला यूक्रेन! पसरा तबाही का मंजर, अब ट्रंप करने वाले हैं ये काम…

रूस के सबसे बड़े हवाई हमले से दहला यूक्रेन! पसरा तबाही का मंजर, अब ट्रंप करने वाले हैं ये काम…

by Live Times
0 comment
यूक्रेन पर रूस ने शनिवार की रात ड्रोन से भीषण हमले किए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक नागरिक की मौत हुई है.

यूक्रेन पर रूस ने शनिवार की रात ड्रोन से भीषण हमले किए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक नागरिक की मौत हुई है.

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर शनिवार 17 मई 2015 की रात बड़ा हवाई हमला किया है जिसकी वजह से हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रूसी हमले में एक यूक्रेनी महिला की मौत की भी बात सामने आई है. यूक्रेन ने इस रूसी हमले को युद्ध की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की वायुसेना ने इस रूसी हमले के बाद प्रतिक्रिया दी और कहा कि एक साथ 273 ड्रोन से हमला किया गया है. बताया गया कि यूक्रेन ने 88 रूसी ड्रोनों को तो हवा में ही ध्वस्त कर दिया लेकिन इनमें से कई ने शहरों के रिहायशी इलाकों में तबाही मचाई है. जिन क्षेत्रों को रूस ने निशाना बनाया उसमें कीव, निप्रॉपेट्रोस और डोनेट्स्क शामिल हैं.

Ukraine shaken by major airstrike, Kyiv governor confirmed.

कीव के गवर्नर ने की ये पुष्टि

यूक्रेन की राजधानी कीव के गवर्नर मायकोला कलाश्निक (Mykola Kalashnyk) ने इस संबंध में मीडिया से बातचीत की. गवर्नर मायकोला ने बताया कि रूस के हालिया हमले में एक 28 वर्षीय महिला ने अपनी जान गंवाई है. इस हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल हैं.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

रूस के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि उनकी वायु सेना ने साहस का परिचय देते हुए रात में सात यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया जबकि रविवार सुबह 14 अन्य ड्रोन को भी निशाना बनाया. रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन भी लगातार रूस पर हमले की कोशिश कर रहा है.

Russia's Defense Ministry said no agreement was reached on ceasefire

युद्धविराम पर नहीं बनी बात

रूस और यूक्रेन के बीच कई सालों से चली आ रही जंग के बीच युद्धविराम की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की पेशकश को ठुकरा दिया था. वोलोडिमीर जेलेंस्की ने तुर्किये में रूस-यूक्रेन के बीच सीधी वार्ता की पेशकश की थी.

डॉनल्ड ट्रंप रुकवाएंगे युद्ध?

दुनिया के कई देश रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर टकटकी लगाए हुए हैं. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं कि वो यूक्रेन संग जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की और उसके बाद नाटो में शामिल देशों के नेताओं से बातचीत करेंगे. सोमवार 19 मई 2025 को डॉनल्ड ट्रंप सभी पक्षों से फोन पर बात भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ISRO का EOS-09 मिशन फेल, गड़बड़ी के चलते नहीं सफल हुआ मिशन; इन फायदों से था भरपूर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?