Trump On India Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.
Trump On India Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से दुनियाभर के देश परेशान हैं. लगातार इसे लेकर नेताओं का आक्रमक रुख देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से ट्रंप ने भारत पर लगाए 50 प्रतिशत के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक यह मुद्दा हल नहीं होता, तब तक भारत के साथ व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी. उनका बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में टैरिफ को लेकर संघर्ष देखने को मिल रहा.
इस देश पर सबसे ज्यादा टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है. दोनों देशों पर 50-50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. ऐसे में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत से अब ट्रेड डील को लेकर बातचीत रफ्तार पकड़ेगी? तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि नहीं, जब तक हम ये मसला हल नहीं कर लेते हैं, तब तक बात नहीं होगी.
भारत-अमेरिका क बीच क्यों तनाव
ट्रंप लगातार भारत पर ट्रेड डील को लेकर दबाव बना रहे थे. वे चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर में समझौता करें. अमेरिका के डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार को खोल दिया जाए, लेकिन भारत ने इसके लिए साफ मना कर दिया है. भारत ने इस मामले में स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश के लिए किसान का हित सबसे पहले हैं. उनसे जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Tariff War : भारत और रूस के व्यापार से बौखलाए ट्रंप, इंडिया पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ
भारत के प्रति ट्रंप का आक्रमक रुख
भारत के प्रति ट्रंप लगातार सख्त रुख दिखा रहे हैं. उनकी नाराजगी ट्रेड डील से शुरू हुई और अब रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर आक्रमक हैं. ट्रंप सरकार की तरफ से कहा गया कि भारत, रूस से तेल खरीदता है. वहीं, अमेरिका का मानना है कि रूस अपने पैसे का इस्तेमाल युद्ध के लिए कर रहा है.
विदेश मंत्रालय का बयान
इस मामले को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि भारत को लेकर मैं इतना कह सकता हूं कि राष्ट्रपति ने व्यापार असंतुलन को लेकर और रूसी तेल की खरीद को लेकर अपना स्पष्ट रुख आपनाया है. आपने देखा है कि उन्होंने इस पर सीधे तौर पर कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से क्या थम जाएगा युक्रेन का युद्ध? अगले हफ्ते आमने सामने होंगे दोनों नेता
