Trump Statement On PM Modi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को लेकर नरम तेवर दिखा रहे हैं. वह पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं.
Trump Statement On PM Modi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर तेवर लगातार नरम पड़ता दिख रहा है. लंबे समय से निशाना साधने के बाद से ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को एक महान पीएम और अपना दोस्त बता रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्ववास है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में सफल परिणाम निकलेंगे. ट्रंप ने आगे लिखा कि वह आने वाले हफ्ते में अपने ‘बेहद खास दोस्त’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. उनके इस बयान के बाद से पीएम मोदी ने अपना रिएक्शन दिया है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे यह एलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने बहुत अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए यह बातचीत का सफल निष्कर्ष निकलेगा.

यह भी पढ़ें: Trump Tariff :भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बयान, कहा- लगता है हमने भारत को खो दिया
पीएम मोदी ने पोस्ट का दिया जवाब
ट्रंप के पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार से जुड़ी बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी रो बड़ी सफलता पहुंचाएंगी और कई संभावनाओं को बढ़ाएंगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लिए और वहां के लोगों के लिए एक अच्छे और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
इसके पहले भी ट्रंप ने की थी पीएम की तारीफ
यहां पर बता दें कि इसके पहले शनिवार को ट्रंप ने भारत-अमेरिका के संबंधों को खास बताया है और अपने और पीएम मोदी के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने आगे लिखा कि मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान पीएम हैं. लेकिन वह जो अभी कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है.
यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी
