Home Latest News & Updates US हमले से घबराई वेनेजुएला सरकार! खटखटाया UNSC का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

US हमले से घबराई वेनेजुएला सरकार! खटखटाया UNSC का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
US हमले से घबराई वेनेजुएला सरकार! खटखटाया UNSC का दरवाजा

US Military Action : वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि जल्द ही हम हमला किया जा सकता है. इसी बीच वेनेजुएलाई राष्ट्रपति मादुरो ने UNSC को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आपातकालीन बैठक बुलाई जाए.

US Military Action : वेनेजुएला सरकार ने गुरुवार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का दरवाजा खटखटाया और एक आपातकालीन सत्र का अनुरोध किया. वेनेजुएला ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि तटीय जलक्षेत्र में हाल ही में वेनेजुएला की नौकाओं को निशाना बनाया है. इसी बीच वेनेजुएला ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत और परिषद के अध्यक्ष वसीली नेबेंजिया को एक पत्र लिखा और उसमें आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolas Maduro) को अपदस्थ किया. साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता को खतरा पैदा किया जा रहा है.

ड्रग तस्करी का कर रहे हैं इस्तेमाल

मादुरो सरकार ने आशंका जताई है कि बहुत कम समय में वेनेजुएला पर सशस्त्र हमला किया गया. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि यह नौकाएं अमेरिका में ड्रग और हथियार सप्लाई कर रही थीं. साथ ही इस तरह की सैन्य कार्रवाई से ऐसी घटनाओं में पर अंकुश लगाने का काम करता है. ट्रंप द्वारा ड्रग कार्टेल के साथ सशस्त्र संघर्ष घोषित किए जाने के बाद से अमेरिकी सेना ने अपनी समुद्री सेना बढ़ाने के बाद से अब तक कैरिबियन में चार घातक हमले किए हैं. हालांकि, मादुरे सरकार का कहना है कि व्हाइट हाउस इस अभियान के लिए केवल एक बहाने के लिए ड्रग तस्करी शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला के राजदूत सैमुअल मोनकाडा (Samuel Moncada) ने पत्र लिखा कि इसका गुप्त उद्देश्य वही है जो 26 सालों से भी अधिक समय से वेनेजुएला के प्रति अमेरिकी कार्रवाईयां रही हैं.

समुद्र के रास्ते से रवाना हुईं थीं नावें

वेनेजुएलाई राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में मौजूदा विशाल प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अपनी शासन परिवर्तन नीतियों को आगे बढ़ाना है. वेनेजुएला के अनुरोध में उन नावों पर हुए चार हमलों में मारे गए 21 लोगों का जिक्र नहीं है, जिनके मारे जाने पर अमेरिका ने दावा किया कि उनके पास ड्रग्स थे. ट्रंप का कहना है कि इन तीन नावें वेनेजुएला से समुद्र के रास्ते रवाना हुई थीं और रूस लंबे समय से वेनेजुएला का सहयोगी रहा है. इसी बीच मादुरे ने आशंका जताई है कि अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला पर हमला कर सकता है और उसकी वर्षों की लालसा की वह देश के संसाधनों पर कब्जा कर ले इस आतुर है. इसी बीच उन्होंने UNSC को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह तत्काल इस मामले में दखल दें और इस पर एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई जा सके.

यह भी पढ़ें- बंधकों को छुड़वाने के लिए इजराइल ने की रूपरेखा तैयार, कई पहलुओं का नहीं किया जिक्र

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?