Indo-Pak Relations: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान सामने आया है जिसमें वो भारत से और अधिक कार्रवाई न करने की गुहार लगाते हुए तनाव खत्म करने की बात कर रहे हैं.
Indo-Pak Relations: भारत पाक के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को तड़के जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया उससे हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. भारत के हमले में 100 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं. लेकिन पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से खौफ में है. पाकिस्तान लड़ने की नहीं खुद को बचाने की तैयारी कर रहा है.
ख्वाजा आसिफ ने क्या बोला
दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान सामने आया है जिसमें वो भारत से और अधिक कार्रवाई न करने की गुहार लगाते हुए तनाव खत्म करने की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से घबराया हुआ है. घर में घुसकर जिस तरह से उसको सबक सिखाया गया है उससे थर-थर कांप रहा है. मिसाइल स्ट्राइक के मज कुछ ही घंटों में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ऐसा बयान पाकिस्तानी सेना की मानसिकता को दर्शाता है, ये दिखाता है कि पाकिस्तान लड़ने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है. दोनों सेनाओं की की तुलना करें तो भारत के आगे पाकिस्तान की सेना कहीं नहीं टिकती है. पाकिस्तान के हुक्मरान भी इस बात को भली भांति समझते हैं. दोनों देशों के सैन्य बजट की बात करें तो उसमें भी काफी अंतर है.
भारत के आगे इन फैक्टर्स में भी पीछे है पाक
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत 4वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर, जिसे पावर इंडेक्स (भारत: 0.1023, पाकिस्तान: 0.1711) से और पुष्टि मिलती है. भारत का रक्षा बजट 79 अरब USD (₹6.8 लाख करोड़) है, जो पाकिस्तान के 7.6 अरब USD (₹2281 करोड़) से लगभग 10 गुना अधिक है, जिससे भारत को राफेल, ब्रह्मोस, और INS विक्रांत जैसे उन्नत हथियारों में निवेश करने की क्षमता मिलती है. भारत के पास 14.55 लाख सक्रिय सैनिक, 11.55 लाख रिजर्व, और 25.27 लाख अर्धसैनिक बल हैं, जो पाकिस्तान के 6.54 लाख सक्रिय, 5.5 लाख रिजर्व, और 5 लाख अर्धसैनिक बलों से कहीं अधिक हैं. हथियारों में, भारत के पास 4201 टैंक, 1,51,248 बख्तरबंद वाहन, 606 लड़ाकू विमान, और 293 नौसैनिक जहाज हैं, जिनमें 2 विमानवाहक और 18 पनडुब्बियाँ शामिल हैं. इसके विपरीत, पाकिस्तान के पास 3742 टैंक, 50,523 बख्तरबंद वाहन, 387 लड़ाकू विमान, और 121 नौसैनिक जहाज हैं, बिना किसी विमानवाहक या डिस्ट्रॉयर के. दोनों देशों के पास लगभग बराबर परमाणु हथियार (भारत: 172, पाकिस्तान: 170) हैं, लेकिन भारत की मिसाइलें (अग्नि-5) लंबी दूरी और बेहतर तकनीक वाली हैं.
ये भी पढ़ें..ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले पाकिस्तान के तेवर, पहले दी धमकी अब खुद कांपे पाक के रक्षा मंत्री