Home Latest News & Updates गुम हो गया वोटर कार्ड फिर भी कर सकते हैं मतदान, घर बैठे एक क्लिक में डाउनलोड करें अपना E-Voter ID

गुम हो गया वोटर कार्ड फिर भी कर सकते हैं मतदान, घर बैठे एक क्लिक में डाउनलोड करें अपना E-Voter ID

by Live Times
0 comment
E-Voter ID Card Download Process

E-Voter ID Card Download Process: आप घर बैठे-बैठे आसानी से अपना ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. जानें इसकी पूरी प्रक्रिया.

6 November, 2025

E-Voter ID Card Download Process: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज 6 नवंबर को है. बिहार की 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज पीएम मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील करते हुए कहा है- पहले मतदान फिर जलपान. कई लोग आलस में वोटिंग करने नहीं जाते या फिर उनके पास उनका वोटर आई कार्ड नहीं होता. अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया या फिर आवेदन करने के बाद अभी तक आपका वोटर कार्ड बनकर नहीं आया, तब भी आप वोट दे सकते हैं. आप घर बैठे-बैठे आसानी से अपना ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. चलिए जानते हैं ई-वोटर आईडी डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया क्या है.

वोटर आईडी कार्ड के डिजिटल वर्जन को आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं. इसे ई- EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) कहते हैं. इसे आप पोलिंग बूथ पर पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते हैं. ई- EPIC में एक क्यूआर होता है, जिसमें मतदाता की सारी जानकारी रहती है. आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. इसके अलावा आप आप अपना ई-वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ जाएं. यहां आपको Search Your Name in Voter List का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें. अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगें. आप EPIC नंबर, राज्य और जन्मतिथि या फिर मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें. इसके बाद सर्च पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपकी सारी जानकारी आ जाएगी.

ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ई-वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ खोलनी होगी. यहां आपको विकल्प दिखेगा Download e-EPIC , यहां क्लिक करें. अब इसमें अपना EPIC नंबर या मोबाइल नंबल डालकर लॉगिन करें. आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें. इसके बाद Download e-EPIC पर क्लिक करके अपना ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर लें.

अपडेट करें अपना वोटर आईडी कार्ड

अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या फिर आपके घर का पता बदल गया है तो आप इसे भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म 8A भरना होगा. अगर आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. ये दस्तावेज JPG, JPEG या PDF प्रारूप में होने चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट फोटो, पते का प्रमाण (बिजली बिल, गैस बिल, पानी का बिल, टेलीफ़ोन बिल, बैंक पासबुक, किराया समझौता), पहचान पत्र का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड) और आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा की मार्कशीट) जमा करने होंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू, आज EVM में कैद होगी 1314 प्रत्याशियों की किस्मत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?