Home Top News विश्व कप विजेता से मिले PM मोदी, याद किया साल 2017 का किस्सा; भगवान राम और हनुमान का जिक्र

विश्व कप विजेता से मिले PM मोदी, याद किया साल 2017 का किस्सा; भगवान राम और हनुमान का जिक्र

by Live Times
0 comment
PM Modi Meet Women's Cricket Team

PM Modi Meet Women’s Cricket Team : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की है. इस दौरान उनके बीच कई बातें हुई हैं.

PM Modi Meet Women’s Cricket Team : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की है. इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और वापसी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि लगातार तीन बार हार का सामना करने के बाद टीम ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. हर दौरान हर किसी की नजर इस पल पर टिकी हुई थी.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस दौरान पीएम ने कहा कि टीम ने लगातार 3 हारों के कठिन दौर के बाद से उबरकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी ने इस दौरान ख‍िलाड़‍ियों संग उनसे उनके ही जुड़े किस्सों को याद किया. वहीं कुछ ख‍िलाड़‍ियों के बारे में भी बात की कुछ पुराने क‍िस्से दोहराए. यहां पर बता दे कि आज चैम्प‍ियन टीम की राष्ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात होनी है.

बेटियों ने की शानदार वापसी

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान इस बात का भी उल्लेख किया कि शुरुआती झटकों के बाद खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से मानसिक मजबूती दिखाते हुए बेहतरीन वापसी की और इतिहास रच दिया है. साल 2017 वर्ल्ड कप के बाद प्रधानमंत्री से हुई पिछली मुलाकात को याद करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी, लेकिन इस बार वे सफलता के साथ लौटी हैं और उम्मीद जताई कि आगे भी उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने के और मौके मिलेंगे.

मुलाकात के दौरान क्या-क्या हुई बात

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया और पहली बार ICC महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. इस शानदार जीत के बाद पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत बोलीं, ऐसी मुलाकातें बार-बार हों. वहीं, इस दौरान उन्होंने साल 2017 की भी यादें ताजा कीं. उन्होंने कहा कि उस वक्त हम प्रधानमंत्री से ट्रॉफी के बिना मिले थे.

यह भी पढ़ें: 37 के हुए किंग कोहली, BCCI ने इस तरह दी बधाई; जानें चीकू से GOAT बनने तक का सफर

स्मृति मंधाना ने कहा पीएम उन्हें प्रेरित करते हैं

वहीं, टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे हैं. आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं जिसमें सबसे बड़े योगदान प्रधानमंत्री जी का है. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही थीं.

हनुमान का किया जिक्र

बातचीत के दौरान टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि साल 2017 से ही उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने याद किया कि उस वक्त टीम से कहा था कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करती रहें. जब प्रधानमंत्री ने दीप्ति के इंस्टाग्राम बायो में लिखे “जय श्री राम” और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का जि‍क्र किया, तो दीप्ति मुस्कुराईं और बोलीं कि इन्हीं से उन्हें शक्ति मिलती है. 

हरलीन की कैच का हुआ जिक्र

इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ यादगार पलों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल का शानदार कैच भी शामिल था, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, ऋषभ पंत की वापसी; शमी को नहीं मिला मौका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?