CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे, दंगे ही यूपी की पहचान थी.
CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निवेश कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे, दंगे ही यूपी की पहचान थी. लेकिन आज हालात बदल गए हैं, यूपी की पहचान बदल चुकी है. सीएम ने कहा कि आज इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से सभी उद्यमियों को सहूलियत दी जा रही है.
यूपी की स्थिति बदल गई
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार अब अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है और आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगी. इसका ही परिणाम है कि बड़ी संख्या में राज्य में निवेश हो रहा है. फरवरी 2023 की बात करें तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू हुए थे. आज यूपी की स्थिति बदली हुई नजर आ रही है. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कभी कहते थे कि यह संभव नहीं है यूपी में हमने हर असंभव को संभव कर दिखाया. आज यूपी इन्वेस्टमेंट के लिए उद्यमियों का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है. यूपी भारत के विकास में ग्रोथ इंजन के लिए अहम भूमिका निभाएगा.
प्रमाण-पत्र वितरित किए गए
निवेश कार्यक्रम में 10,715 करोड़ रुपए के कुल 28 निवेश-प्रस्तावों को लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 4500 करोड़ से अधिक के निवेश वाले 10 निवेश-प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता सहित संबंधित निवेशक शामिल हुए.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
