Home Latest जूनियर डॉक्टरों के सामने झुकी ममता सरकार, 99 प्रतिशत मांगें मानी; काम पर लौटने की अपील की

जूनियर डॉक्टरों के सामने झुकी ममता सरकार, 99 प्रतिशत मांगें मानी; काम पर लौटने की अपील की

by Nishant Pandey
0 comment
जूनियर डॉक्टरों के सामने झुकी ममता बनर्जी सरकार, 99 प्रतिशत मांगें मानी; काम पर लौटने की अपील की

Kolkata Doctor Case: आरजी कर कांड में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के सामने आखिरकार ममता सरकार को झुकना पड़ा.

17 September, 2024

Kolkata Doctor Case: आरजी कर (RG Kar) कांड में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के सामने आखिरकार ममता सरकार को झुकना पड़ा. सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर CM ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और डॉक्टरों के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हमारी बातचीत सफल रही. हमने उनकी करीब 99 प्रतिशत मांगें मान ली हैं. उन्होंने कहा कि वह कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल (Vineet Goyal), हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को हटाने के लिए तैयार हैं.

डॉक्टरों के खिलाफ नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई

सीएम हाउस पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नए पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर को हटाया जाना नैतिक जीत

बता दें कि आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है. आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक डॉक्टर ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री की तरफ से किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. डॉक्टरों ने कहा कि वे मंगलवार को होनी वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे. इसके बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें : 74 बरस के हुए नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने दी बधाई; जानिये किसने-क्या कहा ?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00