Home Latest News & Updates Durga Puja : दुर्गा पूजा के लिए ममता सरकार देगी 1 लाख रुपये, भड़की BJP; कहा- धर्म की राजनीति…

Durga Puja : दुर्गा पूजा के लिए ममता सरकार देगी 1 लाख रुपये, भड़की BJP; कहा- धर्म की राजनीति…

by Live Times
0 comment
Mamata Banerjee On Durga Puja

Mamata Banerjee On Durga Puja : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को लेकर सामुदायिक समितियों को 1.1 लाख रुपये देने के एलान पर BJP ने उनपर निशाना साधा है.

Mamata Banerjee On Durga Puja : पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा पूरे भारत में बहुत फेमस है. शारदीय नवरात्रि के टाइम बड़े ही धूम-धाम से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इसके लिए जगह-जगह पर बड़े-बडे़ पंडाल लगाए जाते हैं. इस आयोजन के लिए बंगाल में कई दुर्गा पूजा समिति बने हैं. जिन्हें राज्य सरकार अनुदान भी देती है. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से सामुदायिक समितियों को 1.1 लाख रुपये देने के एलान पर BJP ने उनपर हमला किया है.

BJP ने लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल BJP, ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह धर्म की राजनीति करती हैं. ममता बनर्जी सरकार की तरफ से सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों को 1.1 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की हैं, जिसे लेकर BJP ने उनकी आलोचना की है. BJP के प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि ममता सरकार विकास को नजरअंदाज करके दान बांट रही हैं.

यह भी पढ़ें: जब चुनाव आयोग ने शेयर की डिटेल तो तेजस्वी का दावा हुआ फेल, नाम हटाने से जुड़ा है मामला

सरकार का काम नहीं है

अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा कि मंदिर बनाने और पूजा के लिए अनुदान देना सरकार का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि इस सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं. सड़कें बनाने और रोजगार के मौके पैदा करने की बजाए ममता बनर्जी धर्म की राजनीति करने में बिजी हैं. अब दूसरे समुदाय के लोग भी मांग करेंगे कि सरकार उनके लिए भी पूजा स्थल बनाए, जैसे उन्होंने दीघा का जगन्नाथ मंदिर बनवाया. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वे चाहती हैं कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर करने, रोजगार पैदा करने और हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें.

सीएम के एलान से गर्म विपक्ष

यहां पर आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एलान किया कि उनकी सरकार राज्य भर में लगभग 40 हजार दुर्गा पूजा समितियों में से हर किसी को 1.10 लाख रुपये देने का एलान किया है. वहीं, अगर पिछले साल की बहात करें तो सरकार ने हर समितियों को 85,000 रुपये दिए थे.

यह भी पढ़ें: Prajwal Revanna : JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार, इस दिन सुनाई जाएगी सजा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?