Prajwal Revanna Find Convicted : JDS नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराया गया है. इसका फैसला बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने दिया है.
Prajwal Revanna Find Convicted : JDS नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराया गया है. उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें उन्हें दोषी पाया गया है. बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने उन्हें आज दोषी करार दिया है.
इस कड़ी में हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज ये पहला मामला था. प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यह केस बहुत चर्चा में रहा था. लेकिन अब इस मामले में सजा का एलान शनिवार को किया जाएगा.
18 जुलाई को पूरी हुई सुनवाई
गौरतलब है कि इस मामले में बेंगलुरु स्थित MP/MLA की विशेष अदालत ने 18 जुलाई को ही सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि, इसे लेकर सजा का एलान 2 अगस्त को किया जाना है.
सामने आए थे अश्लील वीडियो
आपको बता दें कि रेवन्ना पिछले साल दर्ज 4 आपराधिक मामलों में मुख्य आरोपी हैं. इन्हें लेकर लगभग 2,000 से ज्यादा अश्लील वीडियो सामने आए थे जिनमें कथित तौर पर कई महिलाओं के यौन शोषण को दिखाया गया था. ये सारी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई थीं.
पहली बार कब दर्ज हुई थी शिकायत?
वहीं, रेवन्ना के खिलाफ पहली शिकायत अप्रैल 2024 में एक महिला ने दर्ज कराई थी, जो उनके परिवार के फार्महाउस में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करता थी. उसने प्रज्वल पर साल 2021 से लेकर बार-बार बलात्कार करने और किसी भी बारे में बताने पर दुर्व्यवहार करने का वीडियो जारी करने की धमकी दी थी.
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना JDS के नेता और कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रहे हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए ED ने भेजा समन, बढ़ी मुश्किलें; जांच एजेंसी ने किया दावा
