Suvendu Adhikari Attack in West Bengal : BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला कर दिया गया है. कूचबिहार में रैली का नेतृत्व करते समय उनके वाहन पर हमला किया गया है.
Suvendu Adhikari Attack in West Bengal : पश्चिम बंगाल में BJP नेता सुवेंदु अधिकारी अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. अब वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल कूचबिहार में एक रैली का नेतृत्व करते समय उनके काफिले पर हमला हुआ है. इस दौरान उनके वाहन पर पत्थर फेंके गए. इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. सुवेंदु अधिकारी के प्रदर्शन के जवाब में TMC के कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रदर्शन शुरू कर दिया था. सुवेंदु अधिकारी के प्रदर्शन के जवाब में ममता बनर्जी की पार्टी के सदस्य इलाके में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी.
गाड़ियों के कांच को तोड़ा
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी के कांच चकनाचूर हो चुका है.
BJP ने TMC पर लगाए आरोप
घटना के बाद से पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस हमले के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. BJP का कहना है कि इस हमले की प्लानिंग पहले से ही की गई थी. हालांकि, TMC ने इन आरोपों का खंडन किया है. TMC ने कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए BJP ने खुद ही यह ड्रामा रचा है. TMC की मानें तो BJP में आंतरिक कलह चल रहा है और यह हमला उसी का नतीजा है.
सुवेंदु पहुंचे SP ऑफिस
सूत्रों के मुताबिक इस हमले के बाद से सुवेंदु अधिकारी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कूच बिहार स्थित SP ऑफिस पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने हमले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: पूछताछ के लिए ED के ऑफिस पहुंचे अनिल अंबानी, 17 हजार करोड़ रुपये से जुड़ा है मामला
