Iconic Silk Sarees from South India: सिल्क साड़ियों की खूबसूरती को नजरअंदाज कर पाना किसी भी महिला के लिए मुश्किल है. ऐसे में आज आपके लिए सिल्क साड़ियों के सबसे बेहतरीन 6 डिजाइन लाए हैं.
17 June, 2025
Iconic Silk Sarees from South India: सिल्क साड़ियां ना सिर्फ साउथ इंडिया में बल्कि पूरे भारत में पॉपुलर हैं. इतना ही नहीं अब तो विदेश में भी सिल्क साड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. अगर आप भी ट्रेडिशनल ब्यूटी को फील करना चाहती हैं तो खास मौकों पर सिल्क साड़ी जरूर पहने. अगर आपको इन्हें लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो आज हम बेस्ट सिल्क साड़ियो का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आपकी कन्फ्यूजन जरूर दूर हो जाएगी.

बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ियां भारत में सिल्क साड़ियों की सबसे पॉपुलर किस्मों में से एक हैं. इन रेशमी साड़ियों को कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं. आप भी भारत की विरासत का हिस्सा बनने के लिए एक बनारसी साड़ी जरूर खरीदें.

चंदेरी सिल्क साड़ी
चंदेरी सिल्क साड़ियां काफी लाइटवेट होती हैं. इन्हें रेशम और चंदेरी कॉटन से बनाया जाता है. मेहंदी, संगीत और वेडिंग फंक्शन से लेकर ये चंदेरी सिल्क साड़ी त्योहारों के लिए भी परफेक्ट मानी जाती हैं.

कांजीवरम सिल्क साड़ी
कांजीवरम सिल्क साड़ियां बहुत ही खूबसूरत होती हैं. साउथ इंडियन ब्राइड्स अपनी शादी के दिन कांजीवरम साड़ी पहनती है. आप भी ट्रेडिशनल लुक के लिए कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अब गर्मी नहीं करेगी परेशान, लंबे बालों में सिंपल जूड़े की जगह बनाएं ये 5 इजी हेयरस्टाइल

ब्राइडल सिल्क
ब्राइडल सिल्क साड़ी आप सिर्फ शादी के दिन ही नहीं बल्कि किसी भी खास फंक्शन के दिन भी पहन सकती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फेस्टिव लुक के लिए ब्राइडल सिल्क साड़ियां ही पहनना पसंद करती हैं.

कश्मीरी सिल्क साड़ी
कश्मीरी सिल्क साड़ियां कश्मीर की खूबसूरती दिखाती है. इन साड़ियों पर शानदार कश्मीरी कढ़ाई का काम किया जाता है. कश्मीरी सिल्क साड़ी लगभग सभी रंगों में मिल जाती हैं.

मैसूर सिल्क साड़ी
मैसूर सिल्क साड़ियां भी काफी डिमांड में रहती हैं. प्योर रेशम से बनी ये साड़ियां बहुत सॉफ्ट और कंफर्टेबल होती हैं. आप इन्हें कैज़ुअल और फॉर्मल, दोनों मौकों पर पहन सकती हैं.

पैठानी सिल्क साड़ी
पैठानी सिल्क साड़ियां सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पहनी जाती हैं. इन साड़ियों पर ट्रेडिशनल डिजाइन बनाए जाते हैं. ज्यादातर महाराष्ट्रियन ब्राइड पैठानी साड़ी पहनकर ही दुल्हन बनती हैं.
यह भी पढ़ेंः आपके हर तरह के कपड़ों के साथ मैच करेंगे ये 6 फुटवियर, झटपट पसंद कर लें डिजाइन