Easy Hairstyles for Long Hairs: लंबे बाल गर्मियों में बहुत परेशान करते हैं. ऐसे में आज उन लड़कियों के लिए इजी और जल्दी बनने वालीं हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिनके लंबे बाल हैं.
17 June, 2025
Easy Hairstyles for Long Hairs: लंबे और घने वालों की वजह से लड़कियों को गर्मी के मौसम में बड़ी दिक्कत होती है. हेयर वॉश के बाद भी सिर में पसीना आना और चिपचिपाहट, उनके लिए आम परेशानी है. अगर आपके भी बाल लंबे और घने हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज आपके लिए हम कुछ इजी और खूबसूरत हेयरस्टाइल लेकर आए हैं. आप सिंपल जूड़े की जगह इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं.

मैसी बन
मैसी बन काफी पॉपुलर हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी ये सोच रही हैं कि गर्मियों में कौन सी हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगी? तो मैसी बन ट्राई करें. ये हेयर बन हर तरह के कपड़ों पर अच्छे लगते हैं.

मैसी चोटी
मैसी जूड़े के साथ साथ मैसी चोटियां भी काफी ट्रेंड में हैं. आप कई एक्ट्रेसेस को सूट, साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की मैसी चोटी बनाए हुए देखेंगी. यहां अदिति राव हैदरी ने भी अपनी पर्पल साड़ी को मैसी चोटी के साथ स्टाइल किया.

साइड पार्टेड जूड़ा
साड़ी के साथ इस तरह का साइड पार्टेड जूड़ा भी बहुत अच्छा लगता है. आप किसी फंक्शन या पार्टी में जाने के लिए इस तरह की हेयरस्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः देसी गर्ल्स ट्राई करें रॉयल गोल्डन लहंगे, पहनकर आपके सामने फीकी पड़ जाएंगी करीना और जान्हवी

सिंपल ब्रेड
कम समय में बनने वाली सिंपल ब्रेड हेयरस्टाइल इन दिनों हर उम्र की महिलाओं की फेवरेट बन चुकी है. आप खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज के साथ सिंपल ब्रेड को स्टाइल कर सकती हैं.

प्रिंसेस हेयरस्टाइल
मेहंदी या हल्दी फंक्शन के लिए आप इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई करें. ये सिंपल और ईजी हेयरस्टाइल आपके लहंगा लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी. आप चाहें तो एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्रेड
अगर आपके पास समय की कमी है और फंक्शन के लिए तैयार होना है तो फिर ये हेयरस्टाइल देखें. मिनटों में बनने वाली ये सिंपल और स्टाइलिश चोटी हर तरह के आउटफिट पर अच्छी लगेगी.