5 Beautiful Kalamkari Dupatta Designs: चाहे ऑफिस लुक हो या फेस्टिव पार्टी, ये दुपट्टे हर मौके पर आपकी स्टाइल स्टेटमेंट को खास बना सकते हैं. तो अगली बार जब भी आप सूट पहनें, इन्हें किसी खूबसूरत कलमकारी दुपट्टे के साथ स्टाइल करना न भूलें.
5 Beautiful Kalamkari Dupatta Designs: अगर आप भी अपने सिंपल सूट को एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश टच देना चाहती हैं, तो कलमकारी दुपट्टे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इन दुपट्टों की खासियत है इन पर बने बारीक हाथ के प्रिंट्स, नेचर इंस्पायर्ड मोटिफ्स और कलरफुल एम्ब्रॉयडरी. ये न सिर्फ आपके लुक को खास बनाते हैं, बल्कि हर मौके के लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित होते हैं.
मिरर वर्क कलमकारी दुपट्टा

सफेद नेट बेस पर रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई और छोटे-छोटे शीशों से सजा ये दुपट्टा बेहद एलिगेंट लगता है. हल्का लेकिन आकर्षक, यह दुपट्टा फेस्टिव डे फंक्शन या सुबह के आयोजनों के लिए परफेक्ट है.इसे सॉलिड कलर के कुर्ते के साथ पहनें ताकि दुपट्टा उभरकर दिखे.
मुल कॉटन कलमकारी दुपट्टा

डेली वियर के लिए ये मुल कॉटन दुपट्टा शानदार ऑप्शन है. इसमें पारंपरिक फ्लोरल कलमकारी प्रिंट होते हैं, जो सूट को सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक देते हैं. इसे पेस्टल या न्यूट्रल टोन के कुर्ते के साथ मैच करें.
असम सिल्क कलमकारी दुपट्टा

अगर आप कुछ रिच और ट्रेडिशनल चाहती हैं तो ऑरेंज-गोल्डन शेड में बना ये असम सिल्क दुपट्टा जरूर ट्राई करें. इसमें नेचर-इंस्पायर्ड मोटिफ्स के साथ बारीक कलमकारी वर्क होता है, जो इसे खास मौकों जैसे तीज-त्योहार या शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट बनाता है.
प्रिंटेड कलमकारी दुपट्टा

असम सिल्क पर बना ये बोल्ड एथनिक प्रिंट वाला दुपट्टा भी खासा स्टाइलिश है. इसके बॉर्डर पर लगे टसल्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं. पूजा या सेमी-फॉर्मल फंक्शन के लिए ये एक बढ़िया चॉइस है.
टसल डिटेलिंग वाला कलमकारी दुपट्टा

रेड, ग्रीन और यलो शेड्स में नेचर-थीम पर बना ये सिल्क दुपट्टा काफी अट्रैक्टिव है. इसका रेड बॉर्डर और टसल डिटेल इसे और भी खास बनाते हैं. इसे सिंपल सूट के साथ पहनें और किसी भी फेस्टिव मौके पर सबका ध्यान खींचें.
यह भी पढ़ें: Black Heads और Dead Skin हटाने के लिए 4 आसान घरेलू फेस स्क्रब, इनकी मदद से खोई त्वचा की चमक लौटाएं