Mask for Black Head and Dead Skin Remove: इन घरेलू फेस स्क्रब्स की मदद से आप आसानी से ब्लैकहेड्स और डेड स्किन को हटा सकती हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट या भारी खर्च के. इन नेचुरल रेमेडीज़ को अपनाकर आप पा सकती हैं साफ, स्वस्थ और चमकती त्वचा.
Mask for Black Head and Dead Skin Remove: आज के समय में धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा की देखभाल करना एक चुनौती बन गया है. चेहरे पर ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स जमा होने से स्किन बेजान और डल दिखने लगती है. हालांकि महंगे प्रोडक्ट्स की जगह कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं, जो ना सिर्फ कारगर हैं बल्कि सस्ते और नेचुरल भी हैं. यहां हम आपको 4 ऐसे DIY (Do It Yourself) फेस स्क्रब बता रहे हैं, जिनसे आप ब्लैकहेड्स और डेड स्किन को हटाकर पा सकती हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन.
ओटमील और दही स्क्रब

ओटमील अतिरिक्त तेल को सोखता है और पोर्स को क्लॉग होने से बचाता है, जबकि दही त्वचा को नमी और पोषण देता है. इसमें ऑरेंज पील पाउडर मिलाकर स्क्रब की एंटीबैक्टीरियल ताकत और भी बढ़ जाती है.
कैसे बनाएं:
1 चम्मच ओटमील + थोड़ा दही + 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें.
नमक और नींबू स्क्रब

नींबू के विटामिन C तत्व और नमक के स्क्रबिंग गुण मिलकर ब्लैकहेड्स को हटाने और पोर्स को खोलने में मदद करते हैं.
कैसे बनाएं:
बराबर मात्रा में नींबू का रस और नमक मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
नारियल तेल और चीनी स्क्रब
:max_bytes(150000):strip_icc()/how-to-make-coconut-scrub-5192773_07-23939b4ca77244cd80fec186cfa7e0c4.jpg)
नारियल तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण और चीनी के स्क्रबिंग गुण त्वचा को साफ और मुलायम बनाते हैं. यह स्क्रब मृत त्वचा को हटाने और पोर्स को साफ करने में मदद करता है.
कैसे बनाएं:
2 चम्मच चीनी + थोड़ा नारियल तेल मिलाएं. चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
ब्राउन शुगर और खीरे का स्क्रब

ब्राउन शुगर हल्के एक्सफोलिएंट के तौर पर काम करती है, जबकि खीरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है. यह स्क्रब विशेष रूप से ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए फायदेमंद है.
कैसे बनाएं:
आधा कप ब्राउन शुगर + 5 चम्मच खीरे का पेस्ट मिलाएं (इच्छा हो तो थोड़ा एवोकाडो पेस्ट भी डाल सकते हैं). चेहरे पर स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें: Chia Seed Face Mask: घर पर बनाएं नेचुरल स्किन डिटॉक्स मास्क; चिया सीड्स से पाएं ग्लोइंग और हेल्दी स्किन