Stylish Bottom Wear: सूट में परफेक्ट लुक तभी मिलता है, जब उसका बॉटम वियर भी उतना ही स्टाइलिश हो. ऐसे में आपके लिए इस सीज़न के सबसे ट्रेंडी ऑप्शन लाए हैं. इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और हर फंक्शन की शान बन जाएं.
06 September, 2025
Stylish Bottom Wear: फैशन की दुनिया में अगर किसी आउटफिट ने कभी अपना चार्म नहीं खोया, तो वो है सलवार सूट. ये इंडियन वॉर्डरोब का सबसे क्लासिक और एलीगेंट हिस्सा भी है. लेकिन अब सिर्फ कुर्ता ही नहीं, बल्कि उसके साथ पहने जाने वाले बॉटम वियर भी उतने ही ट्रेंडी हो चुके हैं. ऐसे में हम आपके लिए इस सीज़न के सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडी बॉटम वियर लेकर आए हैं. इनके साथ आप अपने सूट को और भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

प्लाज़ो पैंट्स
प्लाजो सूट कम्फर्ट और क्लास का कॉम्बिनेशन होते हैं. ढीले-ढाले प्लाज़ो पैंट्स हर तरह के सूट के साथ परफेक्ट लगते हैं. चाहे लॉन्ग कुर्ती हो या फिर शॉर्ट, ये प्लाज़ो आपको स्टाइलिश लुक देते हैं.

सिगरेट पैंट
स्लिम फिट सिगरेट पैंट काफी टाइम से फैशन लवर की फेवरेट है. ये पैंट्स आपके सूट को मॉडर्न टच देती हैं. इसके अलावा आप इन्हें ऑफिस लेकर पार्टी लुक के लिए भी ट्राई कर सकती हैं.

शरारा
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर शरारा के साथ अपने कुर्ते को पेयर करती हैं. शादी-ब्याह और फेस्टिवल्स के लिए ये स्टाइल बिल्कुल परफेक्ट है. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो शरारा सूट पहन सकती हैं.

धोती पैंट
अगर आप भी इंडो वेस्टर्न का परफेक्ट कॉम्बो चाहती हैं, या कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो धोती पैंट्स आपके लिए बेस्ट हैं. इन्हें शॉर्ट कुर्ते के साथ पहनें और अपने ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरत ट्विस्ट दें.

चूड़ीदार
भले ही कितने भी ट्रेंड बदल जाएं, लेकिन चूड़ीदार सूट का चार्म हमेशा कायम रहता है. लंबे अनारकली सूट के साथ चूड़ीदार का स्ट्रेट कुर्ती के साथ इस तरह का बॉटम हमेशा ही एवरग्रीन लगता है.

स्ट्रेट पैंट्स
स्ट्रेट कट पैंट्स का ट्रेंड भी हमेशा चलता ही रहता है. ये न सिर्फ पहनने में ईजी हैं बल्कि आपके आपके लुक को क्लासी और सॉफिस्टिकेटेड टच भी देते हैं. आप इन्हें भी अपने एथनिक कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हाई नेक ब्लाउज़ के साथ अपने साड़ी फैशन को दें नया ट्विस्ट, शादी-ब्याह में मिलेगा ग्रेसफुल और ट्रेंडी लुक
