Trending High Neck Blouses: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की तरह आप भी हाई नेक ब्लाउज़ के साथ साड़ी पहने. इस तरह आप हर मौके पर स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
05 September, 2025
Trending High Neck Blouses: फैशन की दुनिया में साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता, लेकिन इसे पहनने का अंदाज़ अक्सर बदलता रहता है. आजकल बॉलीवुड हसीनाओं के बीच हाई नेक ब्लाउज़ का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है. ये ब्लाउज न सिर्फ साड़ी लुक को रॉयल टच देते हैं, बल्कि आपके स्टाइल में एक एलीगेंस भी एड करते हैं. दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और कियारा आडवाणी जैसी एक्ट्रेसेस ने इस स्टाइल को फॉलो करके इसे ग्लोबल फैशन में बदल दिया है. अगर आप भी अपनी साड़ी को बॉलीवुड-स्टाइल वाला ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो ये 6 हाई नेक ब्लाउज़ अपनी साड़ी के साथ जरूर एड करें.

एंब्रॉएडर्ड हाई नेक
हैवी एंब्रॉएडरी वाले हाई नेक ब्लाउज़ को आप सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं. इसके अलावा ये ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी अच्छे लगते हैं. शादी और रिसेप्शन में ये लुक आपको रॉयल फील देगा.

शीयर नेक
गले तक नेट फैब्रिक और हल्के थ्रेडवर्क वाला ब्लाउज़ काफी मॉडर्न और सॉफ्ट लुक देता है. पार्टियों और नाइट फंक्शंस के लिए इस तरह का इंडियन लुक बेस्ट चॉइस है. आप भी ट्राई करें.

स्लीवलेस ब्लाउज़
जॉर्जेट या फिर शिफॉन साड़ी के साथ इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज़ आपको स्मार्ट और मिनिमलिस्ट लुक देता है. इस लुक को आप ट्रेंडी जूलरी के साथ कैरी करें और फंक्शन में छा जाएं.

मॉर्डन स्टाइल
अगर आप साड़ी में फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो फिर मॉर्डन स्टाइल का ये ब्लाउज पहने. इस तरह का लुक किसी भी वेडिंग फंक्शन में शानदार लगेगा. ये इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है.

कटवर्क ब्लाउज़
कटवर्क डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ एलीगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. लाइटवेट साड़ियों के साथ इसे पेयर करके आप आसानी से सबका ध्यान खींच सकती हैं. आने वाले त्योहारों के लिए भी ये लुक बेस्ट है.

सीक्विन ब्लाउज़
ग्लैमरस नाइट पार्टीज के लिए सीक्विन हाई नेक ब्लाउज़ सबसे परफेक्ट ऑप्शन है. ये आपकी सिंपल से सिंपल साड़ी को भी पार्टी-रेडी बना सकता है.
यह भी पढ़ेंः आपकी महंगी चंदेरी साड़ियां रहेगी सालों नई जैसी! यहां से लें धोने, फोल्डिंग और स्टोरेज करने के सिंपल टिप्स
