Saree Colors For Independence Day: 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे देश के गौरव और बलिदान की कहानी है. ऐसे में इस दिन सजना संवरना तो बनता है. यही वजह है कि आपके लिए ट्रेंडी कलर्स की साड़ियों का कलेक्शन लाए हैं.
11 August, 2025
Saree Colors For Independence Day: स्वतंत्रता दिवस का जश्न सिर्फ तिरंगा फहराने और देशभक्ति गीत गाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इस दिन अपने लुक में भी देश के रंगों की झलक दिखाना एक अलग ही प्राउड वाली फीलिंग देता है. अगर आप 15 अगस्त पर साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रही हैं, तो क्यों न इसमें थोड़ा ट्रेंड और स्टाइल का तड़का लगाया जाए? आज हम आपके लिए 6 ट्रेंडी साड़ी कलर ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहनकर देशभक्ति के रंग में रंग सकती हैं.

क्लासिक केसरिया
केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है. इस रंग की सिल्क या कॉटन साड़ी पहनकर आप 15 अगस्त का दिन सेलिब्रेट कर सकती हैं. ये आपको रॉयल लुक देगी. बॉर्डर के साथ इस तरह की साड़ियां और भी खूबसूरत लगती है.

प्योर व्हाइट
व्हाइट कलर शांति और सादगी का प्रतिनिधित्व करता है. आप ऑर्गेंजा या कॉटन फैब्रिक में व्हाइट कलर की साड़ी को ग्रीन या ऑरेंज कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं. 15 अगस्त पर एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखने के लिए आप इस तरह तैयार हो सकती हैं.

ग्रीन
हरा रंग प्रोग्रेस और प्रोसपेरिटी का प्रतीक माना जाता है. आप लाइटवेट ग्रीन कलर की जॉर्जेट या चंदेरी साड़ी का ऑप्शन भी चुन सकती हैं. गोल्डन जरी का बॉर्डर के साथ ये साड़ी आपके लुक को रॉयल और एथनिक दोनों का कॉम्बिनेशन देगी.
यह भी पढ़ेंः ईद हो या दीवाली! हर त्योहार पर कराची मेहंदी के साथ अपने हाथों को दें लाली, जल जाएंगी भाभी

तिरंगा प्रिंट
स्वतंत्रता दिवस के लिए तिरंगा प्रिंट साड़ियां भी काफी पॉपुलर हैं. देशभक्ति वाली फुल वाइब लेने के लिए आप तिरंगे के रंगों वाली प्रिंटेड साड़ी भी पहन सकती हैं. ये साड़ी फेस्टिव स्पिरिट को बढ़ाती है. साथ ही इसमें फोटो में भी बहुत खूबसूरत आती हैं.

नेवी ब्लू
नेवी ब्लू कलर की साड़ी भी 15 अगस्त पर पहनने के लिए परफेक्ट रहती है. ये रंग आपको मॉडर्न और क्लासी लुक देता है. आप इस तरह की साड़ी को सिल्वर जूलरी के साथ पहनेंगी, तो आपका इंडिपेंडेंस डे लुक बेस्ट हो जाएगा.

पेस्टल ऑरेंज
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर सॉफ्ट और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो फिर पेस्टल ऑरेंज कलर की साड़ी पहने. ये रंग आपको फ्रेश और यूथफुल वाइब देगा. साथ ही दिन के टाइम सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट रहेगा.
