Home Lifestyle Travel Scams 2025: घूमने की तैयारी कर रहे हैं? इन चालाक ट्रैवल स्कैम्स से बचें, नहीं तो बर्बाद हो सकती है ट्रिप!

Travel Scams 2025: घूमने की तैयारी कर रहे हैं? इन चालाक ट्रैवल स्कैम्स से बचें, नहीं तो बर्बाद हो सकती है ट्रिप!

by Jiya Kaushik
0 comment

Travel Scams 2025: स्मार्ट ट्रैवलर वही है जो अनुभव के साथ सजगता भी पैक करता है! अपनी अगली यात्रा पर निकलने से पहले इस आर्टिकल को ज़रूर सेव कर लें ताकि आपकी ट्रिप रहे मजेदार, न कि मुसीबत भरी.

Travel Scams 2025: घूमना फिरना हर किसी के लिए एक सपना होता है. लोग सालभर प्लान बनाते हैं, पैसे बचाते हैं और फिर छुट्टियों में उस सपने को पूरा करने निकलते हैं. लेकिन कई बार यही सपने, स्कैम्स और फ्रॉड की वजह से एक बुरे अनुभव में बदल जाते हैं. आजकल ट्रैवल से जुड़े फ्रॉड्स इतने आम हो गए हैं कि जरा सी लापरवाही आपकी पूरी ट्रिप खराब कर सकती है.

खासकर 2025 में जहां हर चीज डिजिटल होती जा रही है, वहीं स्कैमर्स भी और चालाक हो गए हैं. नकली गाइड्स, फर्जी होटल बुकिंग, ओवरचार्जिंग टैक्सीज, नकली लोकल प्रोडक्ट और एटीएम फ्रॉड, ये कुछ ऐसे स्कैम्स हैं जो दुनिया घूमने के आपके सपने को खराब कर सकते हैं.

फेक गाइड स्कैम

घूमने निकले हों और आपको कोई मुस्कुराता हुआ इंसान मिल जाए जो खुद को लोकल गाइड बताकर आपकी मदद करने की पेशकश करे. यह भरोसा करने लायक लग सकता है, लेकिन यहीं से स्कैम शुरू हो सकता है.

कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बिना लाइसेंस वाले लोग खुद को गाइड बताकर टूरिस्ट को भ्रमित करते हैं. वे आपको खास जगहों पर ले जाते हैं, जहां पहले से उनके कमीशन की सेटिंग होती है, जैसे महंगे रेस्टोरेंट, गैर-प्रामाणिक शॉप्स या ओवरप्राइस एक्टिविटीज. उनसे न जानकारी मिलती है, न असली अनुभव, सिर्फ आपकी जेब ढीली होती है.

बचने का तरीका: किसी भी गाइड को बुक करने से पहले उसका वैलिड गवर्नमेंट लाइसेंस ज़रूर चेक करें या विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही गाइड सर्विस बुक करें.

ओवरचार्जिंग टैक्सी स्कैम

नई जगह, नया शहर और अनजान रास्ते, इस स्थिति में लोकल टैक्सी या ऑटो वाले पर्यटकों को निशाना बनाते हैं. मीटर खराब होने का बहाना बनाना, GPS से अलग रास्ता पकड़कर लंबी दूरी तय करना, या सीधे-सीधे डबल ट्रिप चार्ज कर देना. ये सब आम ट्रिक हैं.

खासतौर पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स के बाहर यह स्कैम सबसे ज्यादा होता है. टूरिस्ट नए होते हैं, जल्दी ट्रैप में आ जाते हैं और मुंहमांगा किराया देने को मजबूर हो जाते हैं.

बचने का तरीका: ऐप-बेस्ड टैक्सी सर्विस (जैसे Uber, Ola, Rapido आदि) का ही इस्तेमाल करें. फिक्स रेट पूछें और नकद भुगतान से बचें.

नकली होटल बुकिंग स्कैम

सोशल मीडिया या SMS में आकर्षक डिस्काउंट और खूबसूरत फोटो देखकर कई लोग तुरंत होटल बुक कर लेते हैं. लेकिन जब वे वहां पहुंचते हैं, तो या तो वह होटल होता ही नहीं, या उसका कोई वजूद नहीं होता.

फर्जी वेबसाइट्स, क्लोन ऐप्स या संदिग्ध लिंक के जरिए पेमेंट तो ले लिया जाता है, लेकिन सर्विस नहीं मिलती. इससे ट्रिप की शुरुआत ही तनाव और खर्चों के झटके के साथ होती है.

बचने का तरीका: हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट्स जैसे Booking.com, MakeMyTrip, Airbnb या होटल की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें. फर्जी ऑफर्स से सावधान रहें.

लोकल प्रोडक्ट स्कैम

घूमने गए हैं और किसी बाजार में आपको एक बुजुर्ग महिला या दुकानदार बेहद इमोशनल कहानी के साथ कोई प्रोडक्ट ऑफर करे, ‘ये हाथ से बना है’, ‘स्थानीय कलाकार की कारीगरी है’ और भावनाओं में बहकर आप मोटी रकम चुका दें, तो आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं.

असल में वे प्रोडक्ट्स स्थानीय नहीं बल्कि सस्ते थोक मार्केट से लाए जाते हैं. कीमत 10 गुना ज्यादा वसूली जाती है और आपको लगता है कि आपने कोई खास चीज खरीदी है.

बचने का तरीका: खरीदारी से पहले थोड़ा रीसर्च करें. स्थानीय आर्ट गैलरी, सरकारी एम्पोरियम या ऑथेंटिक मार्केट से ही खरीदें.

ATM और कार्ड स्कैम

कुछ जगहों पर ऐसे एटीएम लगे होते हैं, जिनमें स्कीमर डिवाइस या कैमरा फिट किया गया होता है. जैसे ही आप अपना कार्ड डालते हैं और पिन डालते हैं, आपकी पूरी जानकारी स्कैमर के पास पहुंच जाती है. कुछ लोग मोबाइल पेमेंट या QR कोड स्कैम का भी शिकार हो जाते हैं.

बचने का तरीका: केवल सुरक्षित और अधिकृत एटीएम से ही पैसे निकालें. कैश कम से कम ले जाएं और ऑनलाइन पेमेंट से पहले क्यूआर कोड दोबारा चेक करें.

ट्रैवल करें लेकिन स्मार्टली!

घूमने का असली मजा तभी है जब आप हर तरह से सुरक्षित रहें. जहां दुनिया के खूबसूरत नज़ारे आपका इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ चालाक स्कैमर भी मौके की तलाश में होते हैं. लेकिन यदि आप सतर्क रहें, सही जानकारी रखें और थोड़ा रीसर्च करें, तो इन स्कैम्स से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 30 की उम्र से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना अधूरी रह जाएंगी ज़िंदगी की कुछ अहम जिम्मेदारियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?