IND VS ENG Test Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबला ड्रा हो गया है जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है.
IND VS ENG Test Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. इस दौरान शुभमन गिल ने एक ही टेस्ट में 400 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है. तो वहीं, बेन स्टोक्स ने एक टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ शतक लगाकर अपना नाम भी इतिहास रच दिया है. इस कड़ी में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार फॉर्म से चौथे मुकाबले को ड्रा करवा दिया है.
पिच के हालातों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन
वहीं, अगर पिच की बात करें तो इंग्लैंड की पिच गेंदबाजों के लिए सूट करती है. जबकि आसमान में बादल की वजह से पिच थोड़ी अलग हो जाती है. इसकी वजह से पिच पर स्विंग और सीम देखने को मिलता है. अभी तक खेले गए चारों टेस्ट में मौसम का खतरी मंडराता रहा है लेकिन बावजूद इसके इंडियन टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में अभी तक 18 शतक लग चुके हैं.
इंग्लैंड से आगे निकले टीम इंडिया के बल्लेबाज
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में कुल 5 शतक निकले, जिसमें से 3 भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले. इन 3 शतकों की वजह से इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में ड्रा का सामना करना पड़ा है. खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में अभी तक 18 शतक लग चुके हैं और इनमें से सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
गौरतलब है कि 18 शतकों में से 11 शतक भारतीय बल्लेबाजों के पारी में आए हैं. तो वहीं, 7 शतक इंग्लैंड के पाले में गए हैं. इंडियन टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तो इस सीरीज में कुल 4 शतक जड़ दिए हैं. इसके बाद से ऋषभ पंत ने 2 शतक लगाए. उसके बाद से केएल राहुल ने भी 2 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा ने 1 शतक जड़ा. तो वहीं, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ने 1-1 शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant : टूटे पैर के साथ देश के लिए मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, बैटिंग कोच ने दिया अपडेट
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने खेली शतकीय पारी
वहीं, अगर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के 7 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. जो रुट ने 2 और 1-1 शतक बेन स्टोक्स, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेम्स और ओली पोप ने जड़े हैं. वहीं, अभी इस सीरीज का आखिरी टेस्ट बाकी है, जो 31 जुलाई से द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.
इतिहास रचने से 11 रन दूर कप्तान गिल
इस सीरीज में खास बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में कप्तान गिल को दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 11 रन बनाने बाकी है जिसके बाद से वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. अभी ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने साल 1978-79 में 732 रन बनाए थे. गिल ने अभी तक खेले 4 टेस्ट में कुल 722 रनों की पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में याद आया 10 साल पुराना घाव, बेअसर दिखी टीम इंडिया; गेंदबाजी में भारत हो रहा है पीछे
