Kalyani Priyadarshan: आज आपके लिए एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन के खूबसूरत लुक्स लेकर आए हैं. आप किसी भी खास ओकेजन पर उनकी तरह तैयार हो सकती हैं.
19 May, 2025
Kalyani Priyadarshan: कल्याणी प्रियदर्शन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि लुक्स की वजह से भी वो फैन्स की फेवरेट हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कल्याणी प्रियदर्शन के खूबसूरत इंडियन लुक्स लेकर आए हैं. कोई भी खास मौका हो या त्योहार आप उनकी तरह तैयार होकर सबकी तारीफ बटोर सकती हैं. अच्छी बात ये है कि उनके जैसे कपड़े हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे.

सिल्क साड़ी
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप भी कल्याणी प्रियदर्शन जैसी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं. गोल्ड जूलरी आपके लुक को भी कम्पलीट कर देगी.

कलरफुल लहंगा
अगर आप हैवी एथनिक वियर से परहेज करती हैं तो कल्याणी प्रियदर्शन का ये लहंगा लुक आपको जरूर पसंद आएगा. आप भी इस तरह का लाइटवेट लहंगा खरीद सकती हैं.

वेलवेट सूट
रॉयल ब्लू कलर का ये वेलवेट सूट यंग लड़कियों पर खूब अच्छा लगेगा. आप भी कल्याणी की तरह इसे नेट के दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं. मैचिंग हील्स आपके लुक को परफेक्ट बना सकती है.
यह भी पढ़ेंः अपनी बांधनी साड़ियों के साथ पहने कंट्रास्ट ब्लाउज, देखें मार्केट में ट्रेंड करने वाले टॉप 8 डिज़ाइन

कॉटन साड़ी
हल्के फुल्के ओकेजन या फिर पूजा पाठ के लिए आप कल्याणी प्रियदर्शन जैसा लुक कैरी कर सकती हैं. इस तरह की कॉटन साड़ियां आपको कम दाम में आसानी से मिल जाएंगी.

कॉटन सिल्क
गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखना है और कूल भी रहना है तो ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. कल्याणी ने एक पेस्टल कलर की सिंपल कॉटन सिल्क साड़ी पहनी.

एमरॉयड्री साड़ी
एक जूलरी ब्रांड के प्रमोशन के लिए कल्याणी प्रियदर्शन ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी. साड़ी पर गोल्डन एमरॉयड्री वर्क काफी अच्छा लग रहा था. आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी भी हमेशा ट्रेंड में रहती है. अगर आपने अब तक ऐसी साड़ियां नहीं पहनी हैं तो, सच मानिए आपने काफी कुछ मिस कर दिया है.

अनारकली सूट
एलिगेंट लुक के लिए लड़कियां अनारकली सूटों पर सबसे ज्यादा भरोसा करती हैं. चाहे मौसम कोई भी हो, लेकिन इस तरह के सूटों की खरीदारी कभी कम नहीं होती.
यह भी पढ़ेंः जूतियों से लेकर कोल्हापुरी चप्पल तक, अपने एथनिक वियर के साथ पहने ये 8 ट्रेडिशनल फुटवियर
