Indian Footwear for Traditional Wear: सूट और साड़ी काफी खरीद लिए, अब आप उनके साथ पहनने के लिए फिटवियर की शॉपिंग करें.
19 May, 2025
Indian Footwear for Traditional Wear: जहां ज्यादातर लड़कियां ट्रेंडी स्नीकर्स के पीछे भाग रही हैं, तो वहीं ट्रेडिशनल फुटवियर भी कम नहीं बिकते. फुटवियर हमारे फैशन का अहम हिस्सा होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए डंडियन फुटवियर का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं. ये फुटवियर आपके पैरों को सिर्फ स्टाइल ही नहीं बल्कि आराम भी देंगे.

जूतियां
आप अपने हैवी एंमरॉयड्री सूट या लहंगे के साथ इस तरह की जूतियां पहन सकती हैं. आप आउटफिट के कलर से मैच करती हुई जूतियां भी खरीद सकती हैं.

ब्राइडल फुटवियर
अगर आप भी अपने ब्राइडल आउटफिट के लिए फुटवियर की तलाश कर रही हैं इस तरह के चप्पल भी खरीद सकती हैं. वेडिंग डे पर ये आपको कंफर्टेबल भी रखेंगी.

हील्स
करीना कपूर खान इस व्हाइट कलर के सूट सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मैचिंग कलर की हील्स पहनी.

कोल्हापुरी चप्पल
कोल्हापुरी चप्पल भी सालों से लड़कियों की फेवरेट बनी हुई हैं. ये हर उम्र की महिलाओं की पसंद हैं. अगर आपके पास अब तक कोल्हापुरी चप्पल नहीं हैं तो खरीद लें.
यह भी पढ़ेंः भारत में खूब बिक रहे हैं नए Pakistani Suit, आप भी पहनकर लें गर्मियों का मज़ा; आराम के साथ मिलेगा स्टाइल

एमरॉयड्री जूतियां
इस तरह की खूबसूरत एमरॉयड्री जूतियां अलग अलग रंगों में आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं. आप अपनी पसंद के कलर की जूती कम दामों में खरीद सकती हैं.

पंजाबी जूती
अगर आपको भी पंजाबी जूतियां पसंद हैं तो फिर ये वाला कलेक्शन देखें. आप इन्हें अपने सूट और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं. खास बात ये है कि पंजाबी जूतियां काफी कंफर्टेबल होती हैं.

कोल्हापुरी विद हील्स
अगर आपको अपनी साड़ी, सूट या लहंगे के साथ हील्स पहननी हैं तो फिर इस तरह की हील वाली कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं. ये भी आपको पूरा दिन कंफर्टेबल रखेंगी.

गुजराती चप्पल
आप डेली वियर कुर्ती, सूट या फिर कॉटन साड़ियों के साथ इस तरह की गुजराती चप्पल भी पहन सकती हैं. पूरा दिन पहनने के बाद भी आपके पैर थकेंगे नहीं.
यह भी पढ़ेंः अपनी बांधनी साड़ियों के साथ पहने कंट्रास्ट ब्लाउज, देखें मार्केट में ट्रेंड करने वाले टॉप 8 डिज़ाइन
