Different Dupatta Style for function: शादी के हर फंक्शन के लिए एक खास दुपट्टा चुना जाए तो आपके लुक में अलग ही निखार आता है. ये 5 दुपट्टे हर मौके के लिए एकदम फिट हैं और आपको देंगे एक स्टाइलिश, एथनिक और रॉयल लुक. तो अगली शादी में अपने आउटफिट के साथ इन खूबसूरत दुपट्टों में से एक जरूर ट्राई करें!
Different Dupatta Style for function: भारतीय शादी में दुपट्टे का अपना एक अलग महत्व होता है. चाहे आप सलवार सूट पहन रही हों या लहंगा या फिर शरारा, एक खूबसूरत दुपट्टा आपके पूरे लुक को रॉयल और एथनिक बना सकता है. आज हम आपके लिए लाए हैं 5 अलग-अलग तरह के दुपट्टों की लिस्ट जिन्हें आप शादी के किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं. ये न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को खास बनाएंगे बल्कि आपको भीड़ से अलग और ग्रेसफुल भी दिखाएंगे.
बांधनी दुपट्टा

राजस्थान और गुजरात की पहचान बन चुके बांधनी दुपट्टे शादी के हल्दी, मेहंदी या संगीत जैसे फंक्शन में परफेक्ट रहते हैं. ये रंग-बिरंगे, हल्के और बेहद खूबसूरत होते हैं. इनका बंधेज प्रिंट आपके सिंपल आउटफिट को भी एकदम फेस्टिव बना देता है.
जरी वाला दुपट्टा

अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक थोड़ा और रॉयल लगे, तो जरी वर्क वाले दुपट्टे सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं. गोल्डन या सिल्वर धागे से किए गए बारीक काम वाले ये दुपट्टे शादी के मुख्य कार्यक्रमों जैसे फेरे या रिसेप्शन में शानदार लगते हैं. इन्हें आप प्लेन लहंगे या सूट के साथ पेयर करें.
वेलवेट दुपट्टा

सर्दियों की शादी में अगर कुछ क्लासी और ग्लैमरस दिखना है तो वेलवेट दुपट्टा चुनें. इसका रिच टेक्सचर और हैवी लुक आपको एकदम रॉयल और ट्रेंडी बनाएगा. आप इसे एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं.
बनारसी दुपट्टा

बनारसी दुपट्टे हर शादी की शान होते हैं. ये दुपट्टे अपने ज़री-बूटी और सिल्क के फैब्रिक के लिए जाने जाते हैं. खासतौर पर अगर आप मिनिमल आउटफिट पहन रही हैं, तो बनारसी दुपट्टा उसे तुरंत ग्रैंड और फेस्टिव बना देगा. ये फंक्शन के दिन पहनने के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है.
एंब्रॉयडरी दुपट्टा

कढ़ाई वाले दुपट्टे यानी एंब्रॉयडरी दुपट्टे आपके लुक में एक खास नजाकत और फिनिशिंग जोड़ते हैं. चाहे मिरर वर्क हो, गोटा पट्टी या रेशमी धागों की सुंदर कढ़ाई वाले ये दुपट्टे हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल जैसे फंक्शन्स में बहुत आकर्षक लगते हैं.
यह भी पढ़ें: समर 2025 में ऐसे स्टाइल करें अपने पुराने स्कार्फ, हर लुक लगेगा एकदम नया और ट्रेंडी!
