Ethnic Earrings by Kayadu Lohar: अगर आप भी एथनिक इयररिंग की शॉपिंग करने वाली हैं तो पहले इस लेटेस्ट कलेक्शन को देख लें.
22 May, 2025
Ethnic Earrings by Kayadu Lohar: कयादु लोहार तमिल फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनका एथनिल लुक फैन्स को खूब पसंद आता है. ऐसे में अगर आप भी अपने इंडियन वियर के लिए परफेक्ट इयररिंग्स ढूंढ़ रही हैं तो एक बार कयादु लोहार के कलेक्शन को भी देख लीजिए. उनके जैसे खूबसूरत इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी और लहंगे लुक को और खास बना देंगे. अच्छी बात ये है कि इस तरह के इयररिंग्स आपको आसानी से लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन भी मिल जाएंगे.

बिग स्टड्स
कयादु लोहार यहां सिंपल रेड कलर के ब्रोकेड सूट में दिख रही हैं. उन्होंने इस लुक को गोल्ड कड़े और बड़े साइड के स्टड्स के साथ स्टाइल किया. आप भी माइक्रो बिंदी के साथ अपना लुक कम्पलीट कर सकती हैं.

कलर्ड स्टोन
पर्पल कलर के अनारकली सूट को एक्ट्रेस कयादु लोहार ने कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर किया. उन्होंने इस सूट के साथ कलर्ड स्टोन इयररिंग पहने थे.

ऑक्सीडाइज झुमकी
ब्लैक कलर की कॉटन साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने सिंपल लुक को गजरे और छोटे साइज की ऑक्सीडाइज झुमकी के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंःकुर्ती के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के फैंसी डिजाइन, ये 6 नए पैटर्न सूट को देंगे स्टाइलिक अंदाज

कलर्ड झुमकी
सिल्क साड़ी में कयादु लोहार जैसा खूबसूरत लुक पाने के लिए आप भी उनकी तरह तैयार हो सकती हैं. लाइट मेकअप और साड़ी से मैच करते हुए कलर्ड झुमके उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे.

गोल्डन पर्ल झुमकी
एक्ट्रेस का ये साउथ इंडियन लुक आपका भी दिल जीत लेगा. अपने एथनिक वियर को उन्होंने मैचिंग चूड़ियों, पर्ल गोल्डन झुमकी और रिंग के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः लंबी लड़कियों पर खूबसूरत लगेंगी Pooja Hegde जैसी लाइटवेट साड़ियां, पहनकर और निखर जाएगा आपका रूप
