Pooja Hegde Silk Sarees: सिल्क साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता, इसलिए आज आपके लिए पूजा हेगड़े से इंस्पायर सिल्क साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.
21 May, 2025
Pooja Hegde Silk Sarees: पूजा हेगड़े साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड की भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा वो अपने एलिगेंट लुक्स से कई बार फैन्स का दिल जीत चुकी हैं. अगर आपको भी उनका एथनिक कलेक्शन पसंद है तो आज उनके सिल्क साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी पूजा हेगड़े की तरह इन सिल्क साड़ियों में क्लासी और रिच लुक हासिल कर सकती हैं. तो अगर आप शॉपिंग पर जा रही हैं और खासतौर से साड़ियां खरीदने तो पहले पूजा हेगड़े की सिल्क साड़ियों को देख लें.

पेस्टल साड़ी
पूजा हेगड़े का ये लुक आपको 90s की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की याद दिला देगा. उन्होंने बहुत ही सिंपल पेस्टल कलर की सिल्क साड़ी को बॉर्डर से मैच करते हुए ब्लाउज के साथ पेयर किया.

कांजीवरम साड़ी
पूजा हेगड़े का ये कांजीवरम साड़ी कुछ ज्यादा ही खास है, क्योंकि उन्होंने अपनी दादी की 70 साल पुरानी साड़ी पहनी थी. आप भी अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी पहनकर इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

विंटेज लुक
पूजा हेगड़े इन तस्वीरों में परफेक्ट विंटेज वाइब दे रही हैं. उन्होंने एक पेस्टल ग्रीन कलर की कॉटन सिल्क साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया. लाल कांच की चूड़ियों ने एक्ट्रेस का लुक परफेक्ट बनाया.
यह भी पढ़ेंः आपको भी चाहिए परफेक्ट देसी लुक तो, गर्मियों के लिए खरीद लें कॉटन के ये डिजाइनर सूट

वेडिंग लुक
पूजा हेगड़े का ये सिल्क साड़ी लुक आप किसी भी खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं. स्टेटमेंट जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ आप भी ऐसा लुक हासिल कर सकती हैं.

मॉर्डन लुक
पूजा हेगड़े का ये साड़ी लुक काफी मॉर्डन है. उन्होंने पीले रंग की सिल्क साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. टेंपल झुमकी और माइक्रो बिंदी के साथ उन्होंने इस साड़ी लुक को कम्पलीट किया.

पेस्टल ग्रीन
पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी को पूजा हेगड़े ने शिमरी कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. बालों में गजरा और स्टेटेमेंट झुमकी पूजा को परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे रहे थे.
यह भी पढ़ेंः कुर्ती के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के फैंसी डिजाइन, ये 6 नए पैटर्न सूट को देंगे स्टाइलिक अंदाज
