Green Saree Blouse Combination: आप भी हरियाली तीज को स्टाइलिश और यादगार बनाने के लिए, ग्रीन साड़ी ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन्स चुन सकती हैं. आज आपके लिए उनके परफेक्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
19 July, 2025
Green Saree Blouse Combination: इस हरियाली तीज, सिर्फ हरे रंग की साड़ी ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पर भी फोकस करें. हरियाली तीज का त्योहार न सिर्फ ट्रेडिशनल है, बल्कि ये महिलाओं के लिए सजने-संवरने का भी मौका होता है. इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में सिर्फ साड़ी ही नहीं, उसके साथ पहना जाने वाला ब्लाउज़ भी आपके लुक को क्लासी और स्टाइलिश बना सकता है. चाहे आप सिंपल स्टाइल पसंद करती हों या मॉडर्न, ये ब्लाउज ऑप्शंस हर महिला के लिए परफेक्ट हैं. यानी अगर आप इस तीज पर अपनी ग्रीन साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन ढूंढ़ रही हैं, तो आज आपके लिए 6 ट्रेंडिंग ऑप्शंस लेकर आए हैं.

गोल्डन जरदोज़ी ब्लाउज़
हरी सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन जरदोज़ी वर्क वाला ब्लाउज़ बहुत ही रॉयल लगता है. ट्रेडिशनल जूलरी के साथ इस तरह का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट लगेगा. आप भी हरियाली तीज पर ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं.

मिरर वर्क ब्लाउज़
अगर आपकी साड़ी थोड़ी सिंपल है, तो फिर उसके साथ मिरर वर्क वाला शाइनी ब्लाउज़ पहनें. इस तरह का लुक खासकर शाम के फंक्शन के लिए बहुत बढ़िया है. इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी को स्टाइलिश लुक देगा.

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़
ग्रीन कलर की साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज का कॉम्बिनेशन क्लासिक लगता है. आप अपनी ग्रीन साड़ी को अलग कलर के सिल्क या रॉ सिल्क ब्लाउज़ के साथ पहनेंगी, तो बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः स्टाइल और एलेगेंस का परफेक्ट कॉम्बो हैं करीना कपूर, 40+ महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 6 बेबो इंस्पायर्ड लुक

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज़
हैवी लुक के लिए आप भी अपनी ग्रीन साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहन सकती हैं. वैसे भी लाइटवेट साड़ी के साथ आजकल हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का ट्रेंड है. इस हरियाली तीज आप भी इस तरह का कॉम्बिनेशन पहनकर सबकी फेवरेट बन सकती हैं.

डीप नेक ब्लाउज़
अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो हरियाली तीज पर अपनी ग्रीन साड़ी के साथ डीप नेक वाला ब्लाउज़ ट्राई करें. ग्रीन और बॉटल ग्रीन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज बहुत ही शानदार दिखते हैं. ये आप किसी भी त्योहार पर कैरी कर सकती हैं.

ब्रोकेड या बनारसी ब्लाउज़
फुल ट्रेडिशनल लुक के लिए आप हरी साड़ी के साथ ब्रोकेड या फिर बनारसी स्टाइल ब्लाउज भी पहन सकती हैं. ग्रीन के साथ मैरून या कोई और कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ बेहतरीन चॉइस हो सकता है. ये आपको त्योहार पर क्लासिक लुक देगा.
यह भी पढ़ेंः 5 बेस्ट स्मॉल साइज गोल्ड नोज पिन डिज़ाइन्स जो देंगे आपके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच
