Kareena Kapoor Dresses: उम्र सिर्फ एक नंबर है, और करीना कपूर खान इसका सबसे बड़ा एग्जांपल हैं. अगर आप भी ग्रेस के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
18 July, 2025
Kareena Kapoor Dresses: करीना कपूर खान बॉलीवुड की स्टाइल आइकन हैं. बढ़ती उम्र के साथ उनकी फैशन चॉइस और भी क्लासिक होती जा रही हैं. 44 की उम्र में भी एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट इतना इनफ्लुएंशल है कि हर उम्र की महिलाएं उनसे इंस्पायर होती हैं. जिन महिलाओं को एलिगेंट और एज अप्रोप्रियेट फैशन की तलाश है, वो तो करीना को जरूर फॉलो करें. वैसे भी करीना कपूर का फैशन सिंपल, सोबर और शीक है. उन्हें पता है कि कब और कैसे, किस आउटफिट को कैरी किया जाएगा. अगर आप भी 40+ हैं और अपने वॉर्डरोब को करीना कपूर टच देना चाहती हैं, तो यहां उनके 6 लुक्स हैं, जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिएं.

शर्ट विद स्ट्रेट पैंट्स
करीना कपूर खान का मिनिमल लेकिन एलिगेंट ऑफिस लुक, हर वर्किंग वुमन को पसंद आए. सॉफ्ट कलर्स जैसे बेज, पेस्टल पिंक या ऑफ-व्हाइट कलर की कॉटन शर्ट और स्ट्रेट डेनिम काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन है.

साड़ी लुक
करीना कपूर खान का हर स्टाइल निराला है. उनका साड़ी पहनने का अंदाज़ भी दूसरों से हटकर है. कभी वो कॉर्सेट ब्लाउज के साथ साटन साड़ी पहनती हैं, तो कभी लूज शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ.

लॉन्ग कुर्ता सेट
करीना कपूर अक्सर सॉफ्ट जॉर्जेट या फिर सिल्क कुर्ता सेट में नज़र आती हैं. यहां वो ग्रीन कलर का लॉन्ग जॉर्जेट कुर्ता सेट पहने दिखीं. करीना का ये सूट लुक किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंः मेहंदी की जगह सावन में छाए हुए हैं ये सिंपल और सुंदर आल्ता डिज़ाइन, अपने पैरों को भी दें ट्रेडिशनल खूबसूरती

ब्लैक जंप सूट
करीना कपूर का ब्लैक जंपसूट एक शानदार एग्जाम्पल है कि कैसे सॉलिड कलर में क्लासी दिखा जा सकता है. उन्होंने अपने ब्लैक जंपसूट को गोल्डन हूप्स, स्ट्रेट ओपन हेयर और परफेक्ट मेकअप के साथ स्टाइल किया.

अनारकली सूट
शादी या फेस्टिव मौकों के लिए करीना कपूर का व्हाइट अनारकली सूट लुक परफेक्ट है. उन्होंने अपने रॉयल लुक को गोल्डन चांदबाली, स्लीक हेयरबन और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया था. आप भी इस तरह का सूट ट्राई करें.

लहंगा विद केप
अगर आप भी आने वाले त्योहार और शादियों के फंक्शन में बेबो जैसी स्टनिंग लगना चाहती हैं, तो इस तरह का आइवरी लहंगा पहना. करीना कपूर ने अपने लहंगे को नॉर्मल दुपट्टे की जगह केट के साथ पेयर किया. वैसे भी केप काफी टाइम से ट्रेंड में है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल गोल्ड बालियों के ये नए डिज़ाइन्स जीत लेंगे आपका दिल, इस बार दीवाली पर आप भी कर लें बनवाने की तैयारी
