Simple Mehndi Design: आज कल लड़कियों को मेहंदी के सिंपल डिजाइन ही पसंद आ रहे हैं. आज आपके लिए इजी मेहंदी पैटर्न लेकर आए हैं.
16 May, 2025
Simple Mehndi Design: हर उम्र की लड़कियों को मेहंदी लगाने का शौक होता है. छोटी बच्ची से लेकर दादियों को भी मेहंदी लगवानी पसंद है. शादी ब्हाज के मौके पर मेहंदी फंक्शन को बड़े लेवल किया जाता है. ऐसे में अगर आपको भी मेहंदी लगाना या लगवाना पसंद है तो फिर एक नजर इन सिंपल पैटर्न पर भी डाल लें. खासतौर से अगर आपकी सगाई होने वाली है तो ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देंगे.

जालीदार पैटर्न
सगाई के खास दिन के लिए आप भी इस तरह का जालीदार मेहंदी पैटर्न बनवा सकती हैं. मेहंदी भरे ऐसे हाथ देखकर कोई भी आपकी तारीफ करेगा.

फ्लोरल पैटर्न
फ्लोरल पैटर्न वाली ये मेहंदी किसी भी दुल्हन के लुक को कम्पलीट कर सकती है. इस मेहंदी डिजाइन के साथ सगाई की अंगूठी आपके हाथों की रौनक और बढ़ा देगी.

मिनिमल मेहंदी
आज कल ज्यादातर लड़कियों को मेहंदी के लाइट डिजाइन ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं. आप भी इस तरह की मिनिमल मेहंदी के साथ अपने वेडिंग लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

बैक हैंड डिजाइन
कई लड़कियां हाथों के पिछले हिस्से पर ही मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. आप भी उन्हीं में से हैं तो इस बार इस तरह का एलिगेंट मेहंदी पैटर्न जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीडाइज जूलरी से बन जाएगा सारा काम, एथनिक वियर के साथ पहनकर आप भी लगेंगी कमाल
सिंपल मेहंदी
आप इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन भी देख सकती हैं. दुल्हन से लेकर उसकी सहेलियों और भाभियों पर भी ऐसे डिजाइन खूब अच्छे लगेंगे.

लीफ पैटर्न
इन दिनों मार्केट में अलग अलग डिजाइन के मेहंदी पैटर्न मौजूद हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से खास मौके या दिन के लिए मेहंदी का डिजाइन चूज कर सकती हैं.

अरेबिक मेहंदी
बहुत ही लाइट डिजाइन लगवाना है तो फिर आप इस तरह का मेहंदी पैटर्न ऑप्शन में रख सकती हैं. ये मिनिमल डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा.

लाइट डिजाइन
मेहंदी के ऐसे लाइट डिजाइन लगवाने के लिए आपको किसी त्योहार या फंक्शन की जरूरत नहीं है. आप नॉर्मल डेज के लिए भी इस तरह के मेहंदी पैटर्न बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Manushi Chhillar की तरह रेट्रो लुक में आप भी लगेंगी कमाल, ट्राई करें ये खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन
