7 easy hairstyles: ऑफिस के लिए हेयरस्टाइल चुनते समय जरूरी है कि वो कम समय में बन जाए, लंबे समय तक टिका रहे और आपको प्रोफेशनल लुक दे. ये 7 हेयरस्टाइल्स आसान, ट्रेंडी और ऑफिस फ्रेंडली हैं, जिन्हें आप अपने डेली रूटीन में आसानी से शामिल कर सकती हैं
7 easy hairstyles: ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए सुबह की तैयारी हमेशा जल्दी और व्यस्त होती है. ऐसे में बालों की स्टाइलिंग अक्सर समय नहीं मिल पता. लेकिन एक अच्छा हेयरस्टाइल ना केवल आपके लुक को संवारता है, बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है. जरूरी नहीं कि हेयरस्टाइल कॉम्प्लिकेटेड या टाइम लगाने वाला हो कुछ सिंपल, जल्दी बनने वाले हेयरस्टाइल भी आपको स्मार्ट, प्रोफेशनल और फ्रेश लुक दे सकते हैं. इस लेख में हम बता रहे हैं 7 ऐसे हेयरस्टाइल्स जो ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट हैं और जिन्हें आप रोजाना कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं.
लो बन

लो बन हेयरस्टाइल डेली ऑफिस के लिए सबसे एलिगेंट और प्रोफेशनल लुक देता है. यह बालों को फेस से दूर रखता है और गर्मियों में खास राहत देता है. आप इसे साइड पार्टिंग या मिडल पार्टिंग के साथ ट्राय कर सकती हैं.
हाई पोनीटेल

हाई पोनीटेल हमेशा एक टाइमलेस ऑप्शन है. यह आपको स्मार्ट और एक्टिव लुक देती है. इसे स्लिक लुक देने के लिए हल्का हेयर जेल या सिरम लगा सकती हैं. इसके साथ ब्लेज़र या शर्ट-कुर्ती पहनना लुक को और बेहतर बनाता है.
ब्रेडेड पोनीटेल

अगर आप रेगुलर पोनी से कुछ नया चाहती हैं, तो ब्रेडेड पोनीटेल ट्राय करें यह सिंपल है. लेकिन इसमें एक फैंसी टच होता है, जो खास मौकों या मीटिंग्स के लिए बढ़िया रहता है.
हाफ क्लच हेयरस्टाइल

हाफ क्लच हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो खुले बाल पसंद करती हैं लेकिन चेहरे पर बाल नहीं चाहतीं. इसमें आप ऊपर के बालों को क्लिप या क्लचर से बांध सकती हैं और नीचे के बाल खुले छोड़ सकती हैं.
साइड ब्रेड

साइड ब्रेड यानी साइड चोटी, खास तौर पर इंडियन आउटफिट्स के साथ बहुत अच्छी लगती है. यह लुक ऑफिस में भी मैच्योर और सजग दिखता है. इसे आप सिंपल या फिशटेल ब्रेड में बना सकती हैं.
लो पोनीटेल विद ट्विस्ट

लो पोनीटेल एकदम प्रोफेशनल लगती है और अगर आप इसे हल्का सा ट्विस्ट देकर बनाएं, जैसे हेयर रैप या ट्विस्टेड सेक्शन के साथ, तो यह और ज्यादा स्टाइलिश दिखती है. खासकर स्लीक ड्रेस या कुर्ता-पैंट लुक के साथ यह हेयरस्टाइल खूब जचता है.
बॉबल कट या शॉर्ट हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं या आप शॉर्ट हेयर स्टाइल पसंद करती हैं, तो बॉब कट या लेयर्ड कट्स परफेक्ट हैं. ये स्टाइल कम मेंटेनेंस वाले होते हैं और बिना ज्यादा मेहनत के भी बहुत प्रोफेशनल लगते हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मी में जींस पहनने में होती है दिक्कत? जानें Bollywood Divas से इंस्पायर्ड ये 5 कंफर्टेबल समर डेनिम ऑप्शन